आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
सोमवार, 23 मई, 2022.
जेष्ठकृष्ण अष्टमी ।
आज शीतलाष्टमी ।
पंचक चल रहे हैं ।
राहु काल 7:30 से 9:00।
राशिफल…
मेष,,, व्यापार के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा है रेडीमेड गारमेंट से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा डिज़ाइनर ज्वेलरी बेचने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज शिव रक्षा कवच मंत्र का जाप करें।
वृष,,, नक्षत्रों की चाल कह रही है कि मिले-जुले परिणाम का दिन है कुछ कार्य अटक सकते हैं प्रॉपर्टी से लाभ हो सकता है शासकीय कर्मी रिश्वत वगैरह से बचे झूठ ना बोले आज शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मिथुन,,, सितारे कह रहे हैं कि भागदौड़ की स्थिति रहेगी नए आर्डर मिलेंगे कवि लेखक साहित्यकार और मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है आज सफेद वस्तुओं का दान करें।
कर्क,,, आय के नए स्रोत बनेंगे रिश्तेदार का आगमन हो सकता है संतान पक्ष की चिंता रहेगी रियल स्टेट से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है आज महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें।
सिंह,,, व्यापारिक कार्य अच्छे चलेंगे दोपहर 2:00 बजे के बाद तेजी आएगी आज प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों का काम अच्छा चलेगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा शिवाष्टक का पाठ करें।
कन्या,,, ग्रहों का संकेत है कि आज नुकसान होगा व्यापार में भी हानि होगी घाटे का सौदा करना पड़ सकता है सावधान रहें आज शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं।
तुला,,, व्यापार सामान्य रहेगा आर्थिक अड़चने बनी रहेंगी घर के किसी सदस्य को चोट लगने का खतरा है कपड़ों की सेल लगाने वाले जातकों के लिए अच्छा दिन है आज शिव चालीसा का पाठ करें ।
वृश्चिक,,, व्यापार सामान्य रहेगा ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वालों के लिए अच्छा दिन है वह जातक जो ऑनलाइन लूडो खेलते हैं वित्तीय जोखिम से सावधान रहें आज सोमवार का उपवास रखे शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
धनु,,, अचानक धन लाभ हो सकता है रिश्तेदार का आगमन होगा मित्र की मदद से कोई समस्या हल होगी मेडिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है लेखक और संपादकों के लिए शुभ दिवस है आज शिवाष्टक का पाठ करें।
मकर,,, व्यापार में अड़चन आएगी कोई ना कोई परेशानी बनी रहेगी जिन जातकों की फैक्ट्री है मशीन खराब हो सकती है बैंकों में सर्वर की समस्या हो सकती है आज सोमवार का उपवास रखें शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।
कुम्भ,,, व्यापार सामान्य रहेगा किराना से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन ठीक है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज शिवलिंग पर अक्षत और धतूरा चढ़ाएं।
मीन,,, व्यापार सामान्य रहेगा बिजली से जुड़े हुए लोगों का काम अच्छा चलेगा कूलर पंखे और ऐसी बेचने वालों का काम बढ़िया रहेगा कमीशन एजेंटों के लिए अच्छा दिन है घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है आज शिवाष्टक का पाठ करें किसी वृद्ध आश्रम में जाकर दूध और ब्रेड का दान करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…