भेंट-मुलाकात ; मुख्यमंत्री का बीजापुर और नारायणपुर प्रवास, कई घोषणाएं और लोकार्पण…

प्रेसवार्ता…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री बघेल और मीडिया प्रतिनिधियों ने आज शुक्रवार को बीजापुर में प्रेसवार्ता के पहले दो मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजली दी।
श्री तिवारी का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वे लंबे समय से बस्तर की पत्रकारिता में सक्रिय रहे।
मुख्यमंत्री बघेल ने श्री तिवारी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।


बीजापुर के विकास के लिए घोषणाएं…
प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बीजापुर के विकास के लिए अनेक घोषणाएं की .
@बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की पहल की जाएगी.
@मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा.
@कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना.
@बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में उन्नयन.
@हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी का दर्जा.
@भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम निर्माण.
@आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का उन्नयन.

समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण…


मुख्यमंत्री ने बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया . समर्थ, दिव्यांग बच्चों के जीवन निर्वाह व शिक्षा हेतु बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष समर्थ के सभी बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से भेंट-मुलाकात की.
समर्थ के संवेदी कक्ष में दृष्टिबाधित बच्चों, मोहन कुड़ियम, ईश्वर तेलम, संतोष गुज्ज़ा और कवासी जोगा ने अपने हाथों के स्पर्श से चीजों को पहचानकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया।
ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी में स्पोर्ट्स स्टेडियम, साइंस स्कूल, जिला ग्रंथालय एवं बालिका छात्रावास ‘छू लो आसमान’ कोचिंग सेंटर का लोकार्पण…

अबूझमाड़ के किसानों को मसाहती खसरा…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ के किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया . नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसानों को मसाहती खसरा सौंपा . नवसर्वेक्षित गांवों के 1121 हितग्राहियों को खसरा वितरित किया
गया . नारायणपुर जिले के अब तक कुल 2500 किसानों को मसाहती खसरा प्रदान किया गया है . हितग्राहियों को 1414.24 हेक्टेयर का खसरा दिया गया . अब तक 18 गांवों का सर्वे पूरा हो चुका है .

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में भेंट-मुलाकात…

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुंदरम पोयाम ने बताया 50 क्विंटल धान बेचने पर उनके खाते में तुरंत पैसे आ गए, और मेरा एक लाख रुपए का कर्ज माफ भी हुआ। मुख्यमंत्री के पूछने पर कि पैसों का क्या किया ? किसान पोयाम ने कहा- खेत में घेरा करवाया है।

दसवीं कक्षा की शैली यादव ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 6वीं रैंक हासिल की…

दसवीं कक्षा में नारायणपुर की रहने वाली शैली यादव ने 97.5 % अंक प्राप्त कर राज्य में 6वीं रैंक हासिल की है . जिले की टापर शैली को मुख्यमंत्री ने बधाई दी , शैली ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो साइंटिस्ट बनना चाहती है, मुख्यमंत्री ने शैली के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं .