आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
बुधवार, 18 मई,2022.
जेष्ठ कृष्ण त्रयोदशी.
राहुकाल 13:30 से 15:00।
राशिफल…
मेष,,, सितारे कह रहे हैं धन संबंधी परेशानियां होंगी अटका हुआ पैसा वसूल करने के लिए काफी मुश्किलें होंगी आज अकाउंट संबंधी कोई भूल ना करें आज गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं।
वृष,,, आज मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे कोई पुराना पेमेंट मिल सकता है नौकरी पेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा दांपत्य जीवन मधुर रहेगा आज मंदिर में हरी मूंग का दान करें।
मिथुन,,, व्यापार साधारण रहेगा रोजगार ढूंढ रहे जातकों को शुभ समाचार मिलेगा आज गाय को हरी मूंग खिलाएं।
कर्क,,, समय पर लिया गया निर्णय ही कारगर साबित होगा ठेकेदारों को नया टेंडर मिल सकता है मेडिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है सर्वाइकल संबंधी परेशानी हो सकती है सावधानी रखें आज गाय को पालक खिलाएं।
सिंह,,, व्यवसाय तेजी से चलेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद तेजी आने के संकेत हैं ऑनलाइन ट्यूशन वालों के लिए अच्छा समय है आज गणेश जी की उपासना करें।
कन्या,,, काम में गति आएगी बैंक से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है वह जातक जो विदेशों से दवाई मंगा कर बेचते हैं उनके लिए अच्छा समय है आज गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला,,, आर्थिक मोर्चे पर विफलता दर्शाने वाला दिन है लगातार घाटे की स्थिति ही रहेगी माल वापस होने से तनाव होगा आज गाय को हरा चारा खिलाएं।
वृश्चिक,,, आज किसी ना किसी बात पर विवाद होगा वाणी संयम रखें किसी से गहरा झगड़ा भी हो सकता है पेमेंट को लेकर विवाद हो सकता है घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज हनुमान चालीसा का पाठ करना उचित होगा।
धनु,,, ग्रहों का संकेत है कि दिन सामान्य रहेगा लोन संबंधी चर्चा हो सकती है पैथोलैब से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है शीतल पेय जूस और गन्ने का रस बेचने वालों के लिए अच्छा समय आज नारायण कवच का पाठ करें।
मकर,,, सफलता दर्शाने वाला दिन है रुके हुए काम पूरे होंगे धन लाभ होगा गाय को पालक खिलाएं।
कुम्भ,,, व्यापारिक कार्य में तेजी रहेगी हॉस्पिटल और मेडिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है नौकरी पेशा लोगों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है आज बजरंग बाण का पाठ करें।
मीन,,, भागदौड़ भरा दिन किराना से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…,