बिलासपुर में ठीक हो रहे सिकलसेल के गंभीर मरीज…
डॉ सिहारे लाइलाज बीमारी पर शोधपत्र प्रस्तुत करने पेरिस कान्फ्रेंस में जायेंगे…

बिलासपुर में ठीक हो रहे सिकलसेल के गंभीर मरीज…डॉ सिहारे लाइलाज बीमारी पर शोधपत्र प्रस्तुत करने पेरिस कान्फ्रेंस में जायेंगे…

बिलासपुर(मीडियांतर प्रतिनिधि)। सिकलसेल बीमारी का अत्यंत दुर्लभ केस बिलासपुर में ठीक हुआ है . शहर के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिहारे की टीम इस बीमारी के ईलाज के लिए एक समाधान केन्द्र की स्थापना कर अनेक मरीजों को ठीक कर रही है . डॉ सिहारे को सिकल बीमारी पर रिसर्च और दुर्लभ प्रकृति के केस के प्रेजेंटेशन के लिए जून माह में फ़्रांस, पेरिस में आयोजित होने वाली ग्लोबल सिकल कांफ्रेंस-2022 में आमंत्रित किया गया है .
डॉक्टर प्रदीप सिहारे ने बताया कि सिकलसेल के एक मरीज को लिवर में अत्यंत दुर्लभ बीमारी होने के कारण पीलिया 68 मिलीग्राम के ऊपर पहुंच गया था और शरीर के बहुत सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था . आईसीयू में सफलता नहीं मिलने के बाद कुछ नए रिसर्च पेपर और पुराने अनुभव के आधार पर नए सिरे से प्रयास किया गया . इसमें 25 दिन बाद बच्चे की हालत में सुधार हुआ और उसकी जान बचा ली गई . जब यह केस, कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा गया तो इसे रेयर क्लीनिकल केस माना गया और बिलासपुर जैसी छोटी जगह में कम संसाधनों में इतना बढ़िया इलाज करने के लिए डॉक्टर सिहारे को सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया है .
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में डॉ गौर बोस मेमोरियल सिकलसेल सेंटर की स्थापना की गई थी जिसका उद्देश्य बिना लाभ लिए हुए सिकल के मरीजों का आधुनिक तरीके से उपचार करना है . डॉ राजीव शिवहरे और डॉक्टर विनोद अग्रवाल ने भी बताया कि सेंटर में बिना किसी लाभ के मरीजों का उपचार किया जा रहा है . इस बीमारी के ईलाज में खर्च बहुत होता है . सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ भी मरीजों को मिल रहा है . सिकल के मरीज धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और आगे बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं . अंचल के हर संभावित मरीज का निशुल्क चेकअप करना इस संस्थान का लक्ष्य है और नाममात्र के शुल्क पर इलाज भी किया जा रहा है . चिकित्सकों ने बताया कि यह बीमारी अनुवांशिक होती है . सिकल ट्रेट के लोगों को निश्चिन्त रहने की समझाइश दी जाती है . सिकल के मरीज पैदा ही न हो इसके लिए शादी के बाद प्रीनेटल व एंटीनेटल डायग्नोसिस की सलाह भी दी जाती है . अब यह सब इलाज बहुत कम खर्चे में बिलासपुर में ही उपलब्ध है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *