समग्र ब्राह्मण समाज 4 मई को निकालेगा भगवान परशुराम की शोभायात्रा…
अक्षय तृतीया के दिन पूजा अर्चना, हवन और भंडारा, विवेक गिरी महाराज आएंगे…

समग्र ब्राह्मण समाज 4 मई को निकालेगा भगवान परशुराम की शोभायात्रा…अक्षय तृतीया के दिन पूजा अर्चना, हवन और भंडारा, विवेक गिरी महाराज आएंगे…

बिलासपुर (मीडियांतरप्रतिनिधि)। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर समग्र ब्राह्मण समाज और परशु सेना, अक्षय तृतीया के अगले दिन 4 मई को शोभा यात्रा निकालेगा। शहर का समस्त ब्राह्मण समाज इस शोभायात्रा में शामिल होगा। इस बार परशुराम जन्मोत्सव 2 दिन मनाया जा रहा है, 3 मई अक्षय तृतीया को घरों में पूजा अर्चना, हवन और सामाजिक भवनों में भंडारा होगा और 4 मई को परंपरागत शोभायात्रा निकाली जाएगी।
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया लगभग 25 साल से यह आयोजन हो रहा है। करोना काल में 2 साल शोभायात्रा नहीं निकाली गई। इस बार शोभायात्रा दयालबंद स्थित शीतला मंदिर से प्रारंभ होकर सिम्स चौक होते हुए देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी। अक्षय तृतीया के दिन कान्यकुब्ज भवन, इमली पारा में सुबह पूजा अर्चना हवन और भंडारा होगा। इस बार महाराष्ट्र मंडल के द्वारा बटुक संस्कार भी किया जाएगा। यह जानकारी पत्र वार्ता में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मोहन देव महादेव पुजारी ने दी। राजकिशोर नगर स्थित तेलुगू ब्राहमण समाज जीवंत झांकी निकालेगा जिसमें शंकर-पार्वती-गणेश-कार्तिकेय और परशुराम होंगे। तेलुगू ब्राहमण समाज के महेश कुमार ने बताया कि इस भव्य आयोजन में शहर के सभी ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हो रहे हैं।

पारम्परिक लोकनृत्य…

पत्र-वार्ता में बताया गया कि शोभायात्रा में पारंपरिक लोक नृत्य, पंथी एवं कर्मा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के नर्तक दल भी शामिल होंगे। इसके बाद देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *