अंबिकापुर के परसा कोल में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़, बिलासपुर के महामाया चौक में दी गई कटे हुए पेड़ों को श्रद्धांजलि…

अंबिकापुर के परसा कोल में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़, बिलासपुर के महामाया चौक में दी गई कटे हुए पेड़ों को श्रद्धांजलि…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि) अंबिकापुर जिले के उदयपुर में परसा कोल नामक स्थान पर सैकड़ों स्वस्थ पेड़ों को वन विभाग द्वारा काटे जाने के विरोध में आज सरकंडा स्थित महामाया चौक में काटे गए पेड़ों को श्रद्धांजलि दी गई।

अर्पण अर्पण महाअभियान के सदस्यों और पर्यावरण प्रेमियों ने आज महामाया चौक में कैंडल जलाकर सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की ताकि हरियाली को बुरी नजर से बचाया जा सके ।


अर्पण अर्पण महा अभियान जन आंदोलन के अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने मीडियांतर को बताया कि अरण्य क्षेत्र में कट रहे हरे पेड़ों की जानकारी लगातार पत्र एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सरकार को दी जा रही है परंतु अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है । अंबिकापुर क्षेत्र में तेजी से जंगल कट रहे हैं, इसके कारण वन्य जीवों का जीवन दूभर हो गया है । भीषण गर्मी में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है जिसके कारण उनकी मौतें हो रही है ऐसी हालत में पेड़ों को काटकर उनका आशियाना छीना जा रहा है । लगातार जंगल कटने के कारण हाथी शहर की ओर आ रहे हैं और आसपास के गांव में हमले कर रहे हैं।आज पेड़ों की श्रद्धांजलि सभा में जगजीत सिंह, जय पाठक ,राजीव छुरा , प्रकाश तिवारी ,सुश्री वर्षा ताम्रकार, श्रीमती निर्मला ध्रुव ,अमित रंजन पांडे, दिग्विजय पाठक ,बसंत जयसवाल संजय जयसवाल ,मनोज सोनी, रवि यादव ,सुधीर होते ,मनोज सोनी अभिषेक ठाकुर ,अनुराग मिश्रा श्री मेहता ,आशुतोष वर्मा ,विट्ठल पटेल राम कुमार जयसवाल सहित शहर के बहुत सारे प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *