धारावाहिकों के सफल सह निर्देशक छत्तीसगढ़ी फिल्में और वेब सीरीज बनाना चाहते हैं नगर के सुभाष…

धारावाहिकों के सफल सह निर्देशक छत्तीसगढ़ी फिल्में और वेब सीरीज बनाना चाहते हैं नगर के सुभाष…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। बिलासपुर से थिएटर की शुरुआत कर बॉलीवुड के कई धारावाहिकों में सफलतापूर्वक सह निर्देशन कर चुके सुभाष जायसवाल अब छत्तीसगढ़ी फिल्में और वेब सीरीज बनाना चाहते हैं ।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा में बहुत संभावनाएं हैं। इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शॉर्टकट में जल्द सफलता पाने की कोशिश की जा रही है । पैसा कमाने की होड़ लग गई है जिससे छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति पीछे छूट गई है । छत्तीसगढ़ में ढेरों ऐसी मौलिक कहानियां हैं, जिस पर काम किया जा सकता है। शहरी दर्शकों को सिनेमा से जोड़ने के लिए अभी और प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए अच्छी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। वेब सीरीज के लिए भी उन्होंने कई लेखकों को कह रखा है वह धीरे-धीरे अपना काम कर रहे हैं।


रतनपुर से 12 किलोमीटर दूर गांव परसदा में जन्मे सुभाष जायसवाल सन 2002 में मुंबई गए और धीरे-धीरे संघर्ष करते हुए उन्हें बालाजी टेलिफिल्म्स में काम मिल गया । इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध सीरियल कसौटी जिंदगी की, केसर, कुमकुम , विरासत, हम लड़कियां, दुर्गेश नंदिनी ,जिया जले ,मितवा जैसे धारावाहिकों में सह निर्देशक के रूप में काम किया।
बतौर निर्देशक मेरा नाम करेगी रोशन , मैं घर घर खेली, जिंदगी की महक, कृष्णा चली लंदन , क्यों रिश्तो में कट्टी बट्टी में भी उन्होंने काम किया।
सुभाष ने बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद बतौर कलाकार सृजन नाट्य संस्था का गठन किया था और कुछ नाटकों का मंचन भी किया था।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *