आज का राशिफल
युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
सोमवार, 25 अप्रैल 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष दशमीम.
राहुकाल 7:30 से 9:00.
आज विश्व मलेरिया दिवस।
राशिफल…
मेष,,, आज आपका व्यवसायिक पक्ष मजबूत रहेगा नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें मान सम्मान में वृद्धि होगी खर्च की अधिकता रहेगी शेयर में निवेश करने से बचें समय अनुकूल नहीं है माता-पिता का ध्यान रखें ससुराल पक्ष से संबंधों में सुधार होगा आज शिव मंदिर में सूखा नारियल चढ़ाएं।
वृष,,, आज व्यापारिक कार्य अच्छे चलेंगे फैशन और टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा जीवन साथी के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है घर का वातावरण अच्छा रहेगा वह युवक-युवतियों जो लव लाइफ में उतर रहे हैं सफल होंगे आज डायबिटीज के रोगी सावधानी रखें आवश्यक एक्सरसाइज करें पैदल चलें शिव चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।
मिथुन,,, मिथुन के जातकों के लिए आज लाभ का दिन है नए सौदों की प्राप्ति होगी रुका हुआ धन प्राप्त होगा परिवार के खर्च पर नियंत्रण रखें ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज शिवजी को बेलपत्र अर्पित करें।
कर्क,,, कर्क राशि के जातकों की आज भागा दौड़ी रहेगी कंप्यूटर से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा मोबाइल रिपेयरिंग करने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है नौकरी पेशा लोग अपने काम पर ध्यान दें आज शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
सिंह,,,, आज सितारे आपका साथ दे रहे हैं व्यापार में स्थिति अच्छी रहेगी नया कार्य शुरू कर रहे हैं तो लाभ होगा रेडीमेड गारमेंट से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा मिठाई बेचने वालों के लिए भी बहुत अच्छा दिन है आज ससुराल पक्ष से संबंध बिगड़ सकते हैं सावधानी रखें आज महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
कन्या,,, आज व्यापार में सावधानी रखें वाद विवाद हो सकता है लेन-देन को लेकर झगड़े हो सकते हैं 3 बजेसे लाभ होने की संभावना है विदेशी उत्पाद बेचने वालों को फायदा होगा घर में किसी बात पर कहासुनी हो सकती है वाणी संयम रखें आज शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।
तुला,,, राहु के राशि परिवर्तन से आपके ऊपर असर दिखने लगेगा व्यापार सामान्य रहेगा नुकसान की संभावनाएं ज्यादा बन रही हैं ज्वेलरी से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा भाई बंधुओं को सहयोग मिलेगा । शिवलिंग पर दही चढ़ाएं।
वृश्चिक,,, नक्षत्रों के उतार-चढ़ाव का असर आपके ऊपर देखने मिलेगा सट्टे में संभल कर पैसा लगाएं आज सौंदर्य प्रसाधन धागे और प्लास्टिक से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज शिवजी पर शहद चढ़ाये।
धनु,,, धनु राशि के जातकों के व्यवसाय की योजनाओं को आज सफलता मिलेगी कम्युनिकेशन मीडिया पत्रकारिता लेखन और साहित्य से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा नौकरी पेशा लोग आज विवाद ना करें आज चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए सफेद वस्त्र पहने एवं सफेद मिठाई का दान करें।
मकर,,, आज रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी व्यापार में अच्छी चहल-पहल रहेगी शाम को 4:00 बजे के बाद अच्छी तेजी आएगी जो जातक लॉटरी खरीदते हैं उन्हें आज लाभ होगा टाटा में शेयर लगाने वालों के लिए अच्छा दिन है पैसे लगाने से पहले पिछले 3 दिन की स्थिति भी देख ले आज शिव लिंग पर सफेद चंदन चढ़ाएं।
कुम्भ,,, आज अचानक धन लाभ होगा रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है पार्टनरशिप में संबंध और अच्छे होंगे आज ज्वेलर्स के लिए बहुत अच्छा दिन है आज सोमवार का व्रत रखने से लाभ होगा शाम को शिव मंदिर जाकर जलाभिषेक करें।
मीन,,, व्यापार में तेजी रहेगी ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज मूर्ति कला से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभ का दिन है सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को टारगेट पूरा करने दबाव रहेगा घर में वातावरण सुकून का रहेगा आज शिव रक्षा कवच का जाप करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…