आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079।
शनिवार, 23 अप्रैल 2022.
वैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी।
आज गुरु अर्जुन देव जयंती।
राहुकाल 9:00 से 10:30।

राशिफल…

मेष,,, मेष के जातकों के लिए आज का दिन बहुत शानदार है व्यापार में लाभ मिलेगा घर में अच्छा माहौल रहेगा रुका हुआ धन प्राप्त होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आज गणपति स्रोत का पाठ करें।

वृष,,, वृष के जातकों के लिए धन लाभ का योग बन रहा है व्यापारियों को बड़े आर्डर मिल सकते हैं कपड़ों की सेल लगाने वालों को लाभ होगा घर में किसी बात पर क्लेश हो सकता है सावधानी रखें आज नारायण कवच का पाठ करें।

मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद अच्छा मुनाफा होगा किराना और प्लास्टिक से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा ऐप के माध्यम से बिजनेस करने वालों के लिए भी अच्छा दिन है आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क,,, कर्क के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी वाला है दिन भर कोई ना कोई अड़चन आती रहेगी काम प्रभावित होगा आर्थिक नुकसान होगा अस्पताल का चक्कर भी हो सकता है घर में भी किसी बात पर टकराव होगा सावधानी रखें आज बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह,,, सिंह राशि के जातकों के लिए आज व्यापार में तेजी रहेगी आयुर्वेदिक दवाइयों का काम करने वालों को अच्छा लाभ होगा वह जातक जो होम डिलीवरी का काम करते हैं उनके लिए अच्छा दिन है शीतल पेय पदार्थ बेचने वालों को अच्छा लाभ होगा आज शनि चालीसा का पाठ करें।

कन्या,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज परेशानी वाला दिन है धन को लेकर जीत जीत होती रहेगी आज किसी को उधार ना दें किसी से झूठ ना बोले घर में भी किसी बात पर क्लेश हो सकता है सावधानी रखें आज सूर्य चालीसा का पाठ करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

तुला,,, तुला राशि के जातकों के लिए आज भाग्य वर्धक दिन।परिवार में सुख शांति रहेगी दोस्तों की मदद मिलेगी कमीशन एजेंटों के लिए अच्छा दिन है लेखन पत्रकारिता और साहित्य से जुड़े हुए लोगों को भी लाभ होगा आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक,,,, वृश्चिक के जातकों के लिए आज रुके हुए काम पूरे होंगे भागदौड़ को ज्यादा रहेगी धन की कमी हो सकती है किसी मांगलिक आयोजन के कारण ज्यादा खर्च हो सकता है आज गाय को रोटी खिलाएं।

धनु,,, धनु राशि के जातकों को आज सावधानी की जरूरत है आज किसी से पैसों का लेनदेन ना करें पुरानी योजनाओं के पूरा होने का समय आ रहा है ऑनलाइन पोर्टल पर काम करने वालों को लाभ मिलेगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज शनि मंदिर जाकर रसमलाई चढ़ाएं स्वयं भी खाएं।

मकर,,,, मकर के जातकों के लिए आज पैसों को लेकर रुकावट का दिन है पैसों को लेकर विवाद हो सकता है आज किसी को उधार ना दें आज आपने घरेलू जिम्मेदारियों से पल्ला ना झाड़े नौकरी पेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा आज पत्नी से विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज शमी के पेड़ की पूजा करें।

कुम्भ,,, कुंभ राशि के जातकों के लिए एक शांतिपूर्ण दिन है आर्थिक लाभ भी रहेगा दोपहर 3:00 बजे के बाद व्यापार में अच्छी तेजी आएगी वह जातक जो टाटा और एचडीएफसी में शेयर इन्वेस्ट कर रहे हैं सावधानी रखें पहले जांच कर ले आईपीएल में सट्टा लगाने वाले भी सावधानी से काम ले आज मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं।

मीन,,,, मीन के जातकों के लिए आज फायदे वाला दिन है अचानक धन लाभ होगा मेहनत का फल मिलेगा पैथोलैब से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लैब का काम फिर बढ़ने लगेगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।

पढ़ते रहिए…मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *