सम्मान लेने से अधिक इसे निभाना महत्वपूर्ण है- पद्मश्री फूलबासन यादव

सम्मान लेने से अधिक इसे निभाना महत्वपूर्ण है- पद्मश्री फूलबासन यादव

बिलासपुर। हर कोई एक नशा करता है पर सेवा-कार्य का नशा अन्य सभी नशों से बढ़कर है . सेवा-कार्य का नशा हर किसी को करना चाहिए. उक्त उदगार गुरुवार को लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम बिलासपुर में ज्योत्सना स्मृति सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रख्यात समाज सेविका पद्मश्री फूलबासन यादव ने व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सम्मान लेने से अधिक सम्मान को निभाना महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि समाज सेविका सुश्री शुलभा ताई देशपांडे ने भी कहा कि सम्मान तो समाज देता है पर असली सम्मान सेवा करने वालों का होता है इसलिए हर कार्य को ईश्वर का कार्य समझकर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा इंदु अनंत, कुलसचिव पं सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि समाज सेविका स्वर्गीय ज्योत्सना स्वर्णकार की स्मृति में आयोजित सेवा सम्मान प्रशंसनीय है, समाज में बहुत से ऐसी महिलाएं है जो विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही है पर ऊनको मंच नही मिलता,सम्मान नही मिलता. फाउंडेशन ने समाजसेवी ज्योत्सना की स्मृति में नेक कार्य किया है।
इस अवसर पर ज्योत्सना सेवा सम्मान से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शशि बरेठ,श्रीमती संज्ञा टंडन, श्रीमती हेमलता साहू,कुमारी रंजिता दास तथा सुनील मौर्य का सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह,शाल श्रीफल भेंटकर किया गया . वहीँ ज्योत्सना स्मृति सेवा सम्मान संस्थागत श्रीमती रीता राजगीर, लायंस क्लब स्माइल,श्रीमती सुषमा सिंह लायंस क्लब ऊर्जा, श्रीमती गुंजन सिंह लायंस क्लब सम्मान और डा संदीप तिवारी लायंस क्लब हैल्थ केयर को सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष जी आर चौहान ने अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए फाउंडेशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।संयोजक डॉ सोमनाथ यादव ने समारोह की जानकारी दी। संचालन आलोक स्वर्णकार ने किया तथा आभार श्रीमती अर्चना स्वर्णकार ने जताया। समारोह में बिलासा कला मंच,लायंस क्लब के पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक,महिलाएं उपस्थित थीं।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *