विधायक शैलेष पांडेय ने किया कृषि मेला का अवलोकन, कहा- अरपा बैराज मॉडल बिलासपुर के लिए वरदान…

बिलासपुर . नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला में लगे विभिन्न स्टालों का गुरूवार को अवलोकन किया। उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, पशुधन विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं मॉडलों को बारीकी से देखा।

लोगों को आकर्षित कर रहा अरपा बैराज का मॉडल…
कृषि मेला में जल संसाधन विभाग द्वारा दर्शाया गया अरपा बैराज का मॉडल, लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। विधायक शैलेष पांडेय ने भी इस मॉडल के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

अरपा बैराज के बारे में जानकारी देते हुए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा अरपा में दो बैराज बनाए जाने की स्वीकृति के उपरांत निर्माण कार्य शुरू हो गया है . इसमें शिवघाट और पचरीघाट में बैराज निर्माण का कार्य चल रहा है . मंत्री रविंद्र चौबे ने तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं . उन्होंने कहा कि इस योजना से अरपा में पानी साल भर रोका जा सकेगा और बिलासपुर शहर के साथ अंचल के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा।

विधायक शैलेष पांडेय ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पिछले 15 सालों में अरपा नदी को टेम्स और साबरमती जैसा बनाने का सपना दिखा कर शहर के लोगों को ठगा है . विगत 15 सालों से अरपा नदी को संरक्षित, संवर्धित करने और इसके सौंदर्यीकरण के लिए कोई भी प्रयास नहीं किये गए थे। बिलासपुर की जनता पानी के लिए तरस रही थी, अरपा नदी का जलस्तर तेजी से नीचे गिर गया .

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने एनीकट और बैराज निर्माण को अपने घोषणा पत्र में भी प्राथमिकता से रखा था । सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने मेरी (विधायक पाण्डेय) मांग पर विधानसभा में दो बड़े बैराज निर्माण की घोषणा की थी। शिव घाट और पचरीघाट पर दो बड़े बैराज बनाये जा रहे हैं, जिससे अरपा के पानी को रोका जा सकेगा और आज की सूखी अरपा में अब 12 महीने पानी रहेगा जिससे बिलासपुर शहर के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले शिव घाट और पचरीघाट बैराज की विस्तार से जानकारी भी दी .

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी, मुख्य अभियंता सोमावार, कार्यपालन अभियंता आर पी शुक्ला, पार्षद रामा बघेल, एल्डरमैन काशी रात्रे, बंटी गुप्ता, सुबोध केसरी, श्याम लाल चंदानी, सुभाष ठाकुर, दीपांशु श्रीवास्तव, भरत जूरीयानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

*कृषि मेला का आज तीसरा व अंतिम दिवस है . समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे बिलासपुर आयेंगे .*