आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 .
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
आज महावीर जयंती ।
आज अंबेडकर जयंती ।
राहुकाल 15:00 से 4:30।
राशिफल…
मेष,,, इस राशि के जातकों का दिन भागदौड़ वाला रहेगा कई काम एक साथ आ जाने से परेशानी होगी लेन-देन में सावधानी रहे घर में किसी बात पर बहस हो सकती हैं बदलते मौसम के कारण पेट के रोग हो सकते हैं सावधानी रखें आज बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष,,, आज आप व्यस्त रहेंगे व्यापारियों का काम अच्छा चलेगा खाद्य पदार्थों से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभ का दिन है घर में पूजा पाठ का माहौल हो सकता है संक्रमण फिर से फैल रहा है इसलिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें आज सफेद कपड़े पहने।
मिथुन,,, आज दुविधा वाला दिन है समझदारी से काम लेना होगा मेडिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए ही लाभ का दिन है आज मंदिर में फलों का दान करें।
कर्क,,, आज लव लाइफ के लिए बेहतरीन दिन है जो युवतियां साथी खोज रही हैं या जिन्होंने नए दोस्त बनाए हैं वह लोग रिश्ते के लिए आगे बढ़ सकते हैं आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सावधानी रखें आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, आपके लिए आज सामान्य दिन है आज किसी की बुराई ना करें झूठ ना बोले प्रॉपर्टी डीलर के लिए अच्छा दिन है आज सूर्य चालीसा का पाठ करें।
कन्या,,, जो लोन लेना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है बच्चों के भविष्य की चिंता रहेगी आज केले के पेड़ की पूजा करें।
तुला,,, आपके लिए मिले-जुले फल वाला दिन है धन संबंधी परेशानी बनी रहेगी परिवार में किसी से विवाद हो सकता है आज बृहस्पतिवार की कथा सुने।
वृश्चिक,,, आज आपके लिए तरक्की का दिन है व्यापार ठीक चलेगा आयुर्वेदिक दवाइयों से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज केले के पेड़ की पूजा करें भूलकर भी केला ना खाएं।
धनु,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज अड़चन भरा दिन है हर काम में रूकावट आएगी व्यापार में धीमा चलेगा घर में पत्नी व रिश्तेदारों से टकराव हो सकता है आज लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर लड्डू का भोग चढ़ाएं।
मकर,,, मकर राशि के जातकों का व्यापार अच्छा चलेगा मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है हिंदी के प्रोफेसर और शिक्षकों के लिए भी अच्छा दिन है वह जातक जो ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं उनका पेमेंट मिल जाएगा आज केले के पेड़ की पूजा करें।
कुम्भ,,,, व्यापार में आज अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे सभी काम समय से पुरे होते रहेंगे फार्मा से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभ का दिन है सम्मान बढ़ेगा रिश्तेदार का आगमन हो सकता है आज केसर जेब में रख कर बाहर निकले।
मीन,,, सुख शांति बनी रहेगी किसी बड़े निवेश से लाभ होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा बच्चों के भविष्य की चिंता रहेगी बच्चे पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे आज लक्ष्मी जी की पूजा करें।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…