अटल यूनिवर्सिटी ; कैपस प्लेसमेंट में 9 छात्र-छात्राओं का चयन…

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में हुए कैंपस प्लेसमेंट में 9 छात्र-छात्राओं को रिलांइस रिटेल ने शार्टलिस्ट किया है। अटल यूनिवर्सिटी में देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ कम्पनी रिलायंस के रिलायंस रिटेल के कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। कैम्पस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया जिसमें कॉमर्स, फूड प्रोसेंसिंग, कम्प्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं का अच्छे पैकेज में चयन हुआ है। प्लेसमेंट में जयंत विश्वकर्मा, निशा विश्वकर्मा, दीपेश साहू, दीपेश कुमार कश्यप, अंचल राठौर, राजाराम पात्रे, तारिणी मानिकपुरी, प्रियांशु मिश्रा, राजलक्ष्मी सिंह विभिन्न पदों पर चयनित हुए हैं। सेंट्रल प्लेसमेंट इंचार्ज हामिद अब्दुल्ला ने विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी से चयनित 9 छात्र-छात्राओं की सौजन्य मुलाकात भी कराई। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त हो, इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अनवरत प्रयास जारी रहेंगे। प्लेसमेंट इंचार्ज हामिद अब्दुल्ला ने भी कहा कि विश्वविद्यालय में जल्द ही देश के अन्य प्रमुख संस्थानों के प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किये जायेंगे ताकि छात्र-छात्राओं को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सके। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय विश्वविद्यालय के अध्यापकों और प्रशासन को दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच.एस.होता ने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।