आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 .
सोमवार, 11 अप्रैल,2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष , दशमी ।
राहुकाल 7:30 से 9:00 तक ।
आज जन्मदिन प्रख्यात गायक के एल सहगल।

राशिफल…

मेष,,,, मेष राशि के जातकों का व्यापार आज गतिमान रहेगा बड़ा आर्डर मिलेगा बैंक और बीमा से जुड़े हुए लोगों को अच्छा दिन है घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज सफेद वस्त्र पहने एवं सफेद मिठाई का दान करें।

वृष,,, वृष राशि के जातकों के लिए आज लाभदायक दिन है।व्यापार में सकारात्मक बदलाव आएगा लोहे से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का सहयोग मिलेगा आज शिवाष्टक का पाठ करें।

मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए मध्यम दो व्यापार में हानि होगी आर्डर निरस्त होगा जो जातक नई नौकरी खोजना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा दिन है बवासीर के मरीज सावधानी से दिन बताएं । शिवलिंग पर तुवर की दाल चढ़ाए।

कर्क,,, आज वाहन सावधानी से चलाएं चोट लगने का योग बन रहा है व्यापार सामान्य रहेगा पैसा फसने से तनाव होगा आज सोमवार का व्रत करें एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

सिंह,,,, सिंह राशि के जातकों के लिए आज व्यस्ततम दिन रहेगा। दिन भर भागदौड़ रहेगी व्यापार में दोपहर 2:00 बजे के बाद ही तेजी आएगी सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है आज कमर दर्द की शिकायत हो सकती है सावधानी रखें आज शिवजी का अभिषेक करें।

कन्या,,, कन्या राशि के जातकों को आज पुरानी योजनाओं को सुधारने का समय मिलेगा व्यापार में चहल-पहल रहेगी नया ऑर्डर मिल सकते हैं शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं।

तुला,,, तुला राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है व्यापार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है आज शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं।

वृश्चिक,,, वृश्चिक राशि के जातक अगर आज व्यापार में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नया काम शुरू करने के लिए अच्छा दिन है मीडिया और कम्युनिकेशन से जुड़े हुए लोगों का काम अच्छा चलेगा आज कंधों में दर्द हो सकता है भारी सामान ना उठाएं महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

धनु,,,, धनु राशि के जातकों के लिए आज मानसिक तनाव का दिन है किसी न किसी वजह से तनाव होते रहेगा व्यापार में हानि होगी पैसों को लेकर तनाव रहेगा घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है आज शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

मकर,,, मकर के जातकों के लिए आज व्यावसायिक सफलता का दिन है व्यापार अच्छा चलेगा किराना और एफएमसीजी से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा प्लास्टिक का कारोबार करने वालों के लिए अच्छा दिन है नौकरीपेशा लोग ऑफिस की राजनीति से दूर रहे आज शिव चालीसा का पाठ करें।

कुंभ,,,, कुंभ के जातकों को आज शुभ समाचार मिलेगा आज किसी विवाद में ना पड़े आयात निर्यात का काम करने वालों के लिए अच्छा दिन है टैक्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए लाभ का देना आज शिव मंदिर जाकर सुखा नारियल चढ़ाएं।

मीन,,, मीन राशि वालों को आज धन लाभ होगा कोई बड़ा सौदा हो सकता है फैक्ट्री से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा ज्वेलरी और फास्ट फूड सेंटर चलाने वालों के लिए मुनाफे का दिन है आज शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं।

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *