आंध्र विप्र समाज का 64वां त्रिदिवसीय रामनवमी महोत्सव 10 अप्रैल से…

*मुख्य प्रसंग…*
*प्रथम दिवस…श्रीराम-जानकी विवाह.*
*द्वितीय दिवस…राम जी का राज्याभिषेक.*
*तृतीय दिवस…अन्नदानं (भण्डारा).*
बिलासपुर . आंध्र विप्र समाज, 10 अप्रैल से 64वें त्रिदिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन कर रहा है . आंध्र विप्र समाज वर्ष 1959 से लगातार रामनवमी महोत्सव पूरे श्रद्धा भाव से मना रहा है . रेलवे कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में 10 से 12 अप्रैल तक होने वाले इस महोत्सव में मुख्य रूप से श्रीराम-जानकी विवाह-प्रसंग शामिल होता है .

रामनवमी के प्रथम दिवस 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से श्री सीता रामूलुवारी कल्याणम (श्री राम-जानकी विवाह) एस. एस. सुब्रमण्यम दंपती द्वारा और 11 अप्रैल को सायं 7:00 बजे से श्री रामूलुवारी पट्टाभिषेकम (श्री राम का राज्याभिषेक) के़. सत्यम और सुब्रमण्यम दंपती द्वारा सम्पन्न किया जाएगा . तीसरे दिन, 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे से अन्नदानम (भण्डारा) का कार्यक्रम है .

आंध्र विप्र समाज के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास और सचिव ए. साईँ गोपाल ने सभी भक्तजनों और श्रद्धालुओं से सपरिवार और इष्ट मित्रों के साथ रामनवमी महोत्सव में शामिल होने और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है .