आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079.
शनिवार, 9 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष ।
आज अष्टमी, दुर्गा पूजा .
राहुकाल 9:00 से 10:30 ।
जन्मदिवस प्रख्यात लेखक राहुल सांकृत्यायन।
राशिफल…
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज मिले जुले परिणाम वाला दिन है व्यापार में कई परेशानियां आएंगी पेमेंट फसने से तनाव होगा आज किसी को उधार ना दें सिर्फ लोहे से जुड़े हुए जातकों का काम अच्छा चलेगा नौकरी पेशा लोग आज दफ्तर में चुगल खोरी ना करें परेशानी हो सकती है आज शनि चालीसा का पाठ करें।
वृष,,, वृषभ राशि के जातकों के पास आज काम का बोझ रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार अच्छा चलेगा पार्टनरशिप वाले कामों में मतभेद हो सकते हैं पूजन सामग्री मिष्ठान और दूध से जुड़े हुए लोगों का काम अच्छा चलेगा नवरात्रि की अच्छी डिमांड रहेगी घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को मंदिर जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज चींटियों को आटा खिलाएं।
मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए खुशनुमा दिन है व्यापार के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है बड़ा आर्डर मिलेगा किराना से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है खाद्य तेल के थोक व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज सर्दी खांसी जुकाम हो सकता है घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग करें आज पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक जलाएं।
कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के लिए लाभदायक दिन है व्यापार में सकारात्मक बदलाव की स्थितियां बन रही हैं जो जातक नई दुकान लेना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छा समय है आज चाय के व्यापारियों का काम बहुत अच्छा चलेगा वे जातक जो चाय का बड़ा काम करते हैं उन्हें अच्छा मुनाफा होगा आज शनि मंदिर जाकर तेल चढ़ाएं।
सिंह,,, सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन है दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार सामान्य चलेगा कपड़े के व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आजा कमाई का दिन है कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी बड़े आर्डर मिल सकते हैं नौकरी पेशा लोगों को बोनस या नाइट अलाउंस मिल सकता है घर में पत्नी से विवाद हो सकता है सावधान रहें आज सूर्य चालीसा का पाठ करना श्रेयस्कर होगा।
तुला,,, तुला राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला दिन है आज व्यापार में परेशानियां आएंगी दुकान एकदम ठंडी रहेगी जिन जातकों की फैक्ट्री है वहां मशीन बिगड़ सकती है आज किसी को उधार ना दें घर में पत्नी से किसी बात पर विवाद हो सकता है आज नारायण कवच का पाठ करें।
वृश्चिक,,,, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूल और अच्छा दिन है आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के व्यापारियों के लिए अच्छा मुनाफा रहेगा जूते के व्यापारियों के लिए भी बहुत अच्छा दिन है नौकरीपेशा लोग अपने काम पर फोकस करें घर में किसी बात पर नोकझोंक हो सकती है सावधानी रखें शुगर पीड़ित व्यक्ति आज जांच कराएं एवं खानपान पर नियंत्रण रखें आज सूर्य चालीसा का पाठ करना बेहतर होगा।।
धनु,,, इस राशि के जातकों के लिए आज सावधानी बरतने का दिन है कीमती सामान की ठीक से देखभाल करें आज सोना चांदी गिरने का खतरा है आज अनावश्यक खर्च आएंगे अस्पताल का चक्कर भी हो सकता है घर में पत्नी की तबीयत खराब हो सकती है आज सूर्य चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।
मकर,,, मकर राशि के जातकों का भाग्य चमक रहा है रुका हुआ धन प्राप्त होगा व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ,,, कुंभ के जातको के लिए आज सम्मान का दिन है सामाजिक छवि अच्छी होगी आपके काम की सराहना की जाएगी व्यापार अच्छा चलेगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मीन,,, मीन राशि के जातकों को आज शेयर मार्केट में लाभ होगा वे जातक जो एचडीएफसी के शेयर खरीद रहे हैं उनके लिए अच्छा समय है वह जातक जो दुकान बदलना चाह रहे हैं अभी इसे टाल दे नौकरी पेशा लोगों में काम का बोझ रहेगा तनाव हो सकता है घर में किसी से विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज मछलियों को आटा खिलाएं .
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…