आशिक-मिज़ाज युवक की दो युवतियों ने सरे-राह कर दी चप्पल-थप्पड़ से धुनाई, कहता था- छालीवुड की हिरोइन बना दूंगा फिर शादी रचाउंगा…

छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्पॉट बॉय का काम करने वाले बिलासपुर के एक युवक की चप्पल और थप्पड़ से पिटाई करने का मामला सामने आया है . एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दो युवतियां, युवक पर चप्पल और थप्पड़ों की बौछार करते देखी जा सकती हैं . दरअसल, युवक छालीवुड की फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें परेशान करता था . एक युवती छत्तीसगढ़ी फिल्मों में पहले से अभिनय कर रही हैं . लडके का फोन आने पर दोनों ने उसे सबक सिखाने की ठानी और युवक को एक स्थान विशेष पर मिलने के लिए बुलाया . जैसे ही युवक पहुंचा, लड़कियों ने सरेराह उसकी खातिरदारी शुरू कर दी . हालाँकि मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है .
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा क्षेत्र के लालखदान में रहने वाला युवक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है। युवक फिल्मों में काम करने की इच्छुक लड़कियों का फोन नंबर जुगाड़कर उन्हें अभिनेत्री का रोल दिला देने का झांसा दिया करता था . कुछ दिन पहले उसे एक लड़की का नंबर मिला . उसे अंदाज़ा नहीं था कि युवती छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय करने वालों से पहले से ही परिचित है . युवक उससे फोन पर फिल्मों में हिरोइन का काम दिलाने के साथ-साथ प्यार-मोहब्बत की बातें भी करने लगा . युवक ने युवती से विवाह करने का प्रस्ताव भी पेश कर दिया . युवती को यह नागवार गुजरा . उसने अपनी अभिनेत्री सहेली को इस बात की जानकारी दी . दोनों युवतियों ने मिलकर मनचले आशिक को सबक सिखाने की ठानी .
दोनों ने मिलकर युवक को कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के पास बुलाया . युवक निर्धारित स्थल पर मिलने पहुंचा . दोनों युवतियां वहां पहले से उसका इंतजार कर रही थीं . युवक के पहुंचते ही दोनों ने मिलकर उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी . सरेराह पिटाई के इस नजारे को देखकर वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई . एक ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है .
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री युवती चप्पल मारते हुए बोलती भी जा रही थी कि तेरी औकात क्या है, तू तो मेरी जूती (चप्पल) के लायक भी नहीं है और मुझसे शादी करने के ख्वाब देख रहा है . युवतियों ने वहां मौजूद लोगों को युवक की करतूतों के बारे में भी बताया . तमाशबीन लोगों में से किसी ने युवक को पुलिस को सौंपने के लिए भी कहा लेकिन पिटाई करने के बाद उसे छोड़ दिया गया .
बताया जा रहा है कि एक युवती किसी डिप्टी कलेक्टर की बेटी है और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय करती है . युवक से फोन पर बातचीत के दौरान उन्हें पता नहीं था कि वह फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है . युवक जब सामने आया तो युवतियों ने उसे पहचान लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी .