आज का राशिफल

युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 .
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022.
चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी।
राहुकाल 13:30 से 3:00 ।
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस ।
जन्म दिवस : प्रख्यात सितार वादक पंडित रविशंकर।
राशिफल…
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज उतार-चढ़ाव वाला दिन है कुछ काम आसानी से पूरे होंगे शेष कामों में रुकावट आएगी घर में कलेश हो सकता है सावधानी रखें आज नारायण कवच का पाठ करना लाभकारी रहेगा।
वृष,,, वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल नहीं है दिन भर कोई ना कोई परेशानी आती रहेगी व्यापार में नुकसान होगा पेमेंट रुकने से तनाव होगा घर में वातावरण साधारण रहेगा आज तो अच्छा संबंधी परेशानी हो सकती है साफ-सफाई पर ध्यान रखें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों के लिए आज लाभ का दिन है व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक पूंजी मिल जाएगी नौकरी पेशा लोग work-from-home कर सकते हैं घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के लिए आज व्यस्तता का दिन रहेगा मीडिया और कम्युनिकेशन से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है कपड़े मोबाइलों किराना से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा घर में धार्मिक वातावरण रहेगा आज कंधों में दर्द हो सकता है सावधानी रखें हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह,,, सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा दिन है कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। रुके हुए काम धीरे-धीरे पूरे हो जाएंगे ऑटोमोबाइल से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभ का दिन है घर में किसी बात पर विवाद हो सकता है वाणी संयम रखें आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज परिवर्तन का दिन है जो जातक नौकरी बदलना चाहते हैं या जो दुकान बदलना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को मंदिर आदि जाने का अवसर बन सकता है आज हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।
तुला,,, तुला राशि के जातकों के लिए सौभाग्यशाली दिन है जो जातक नया व्यापार करना चाह रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी आज विवादों से बचकर चलें ज्यादा से ज्यादा मौन रहने का प्रयास करें घर में वातावरण अच्छा रहेगा भाई और भतीजे का सहयोग मिलेगा आज हनुमान जी के मंदिर जा कर दिया जलाएं।
वृश्चिक,,, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए परेशानी और तनाव का दिन है पूरे दिन कोई न कोई समस्या आते रहेंगे घर में कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है अस्पताल का चक्कर भी हो सकता है आज बजरंग बाण का पाठ करें।
धनु,,, धनु राशि के लिए सफलता दायक दिन है जो जातक परीक्षा देने जा रहे हैं या इंटरव्यू देने जा रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी भाग्य का आज पूरा साथ मिल रहा है पुराने निवेश से लाभ होगा आज आंखों की कोई समस्या उभर सकती है फेसबुक और व्हाट्सएप पर ज्यादा समय ना दे आज आदित्य स्रोत का पाठ करें।
मकर,,, मकर राशि के लिए मिले-जुले प्रभाव वाला दिन है दोपहर 2:00 बजे तक स्थितियां खराब रहेंगे 2:00 बजे के बाद ही कुछ सुधार होगा शेयर और म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वालों को लाभ होगा शत्रु परास्त होंगे घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज हनुमान जी के मंदिर जाकर आरती में शामिल हो।
कुम्भ,,,, कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा तनाव दूर हो जाएगा परिवार में खुशियां आएंगी ऑफिस में भी सहयोग मिलेगा शाम को मित्र का आगमन हो सकता है वाहन सावधानी से चलाएं आज शिवलिंग पर बर्फी का भोग लगाएं।
मीन,,, आज अतिथि का आगमन हो सकता है शाम को कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है भाग्य आपका साथ दे रहा है प्रॉपर्टी डीलिंग से फायदा होगा आज जेब में हल्दी रखकर बाहर निकले।
पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…