आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5124, विक्रम संवत 2079.
शनिवार, 2 अप्रैल 2022.
सूर्य मीन राशि में,
शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नक्षत्र रेवती,
गुड़ी पड़वा, चंद्र दर्शन चैत्र नवरात्रि,
राहुकाल 9:26 से 10:58 ।
आज मां शैलपुत्री की पूजा।

राशिफल…

मेष,,, मेष राशि के जातकों का आज व्यापार में विवाद हो सकता है कार्यक्षेत्र में बहस हो सकती है सावधानी रखें घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज छाती में दर्द उभर सकता है हार्ट पेशेंट सावधानी रखें और डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही पानी पिए आज बजरंग बाण का पाठ करें।

वृष,,, वृष राशि के जातकों के लिए आज व्यस्तता का दिन है दिन भर भागदौड़ रहेगी धन लाभ की संभावना है नए लोगों से जुड़ने से लाभ होगा मीडिया से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है आज कान में दर्द हो सकता है सफाई करवाएं नारायण कवच का पाठ करना बेहतर होगा।

मिथुन,,, मिथुन राशि के जातकों की व्यापारी की स्थिति बढ़िया रहेगी ट्रेडिंग से जुड़े हुए लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा रेडीमेड गारमेंट्स और अंडर गारमेंट से जुड़े हुए लोगों को अच्छा व्यापार होगा घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना बेहतर रहेगा।

कर्क,, कर्क राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल नहीं है हानि हो सकती है पेमेंट रुकने से चुनाव होगा घर में वातावरण सामान्य रहेगा आज बजरंग बाण का पाठ करना उचित होगा।

सिंह,,, सिंह राशि के जातकों का आज व्यापार में परेशानी आ सकती हैं जिन जातकों की फैक्ट्री है वहां शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है सावधानी रखें किराना से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा घर में वातावरण धार्मिक रहेगा आज आदित्य स्त्रोत का पाठ करना बेहतर रहेगा।

कन्या,,, कन्या राशि के जातकों के लिए आज व्यापार में तेजी का दिन है नए आर्डर मिलने से खुशी रहेगी ठेकेदारों को नया टेंडर मिलेगा रजिस्ट्री से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना श्रेयस्कर रहेगा।

तुला,,,, तुला राशि के जातकों के व्यापार में आज मजबूती आएगी अब तक जिस काम में बाधा पड़ रही थी धीरे-धीरे कम होने लगेगी दोपहर 3:00 बजे के बाद व्यापार ठीक चलेगा नया आर्डर मिल सकता है घर में वातावरण सामान्य रहेगा शरीर में थकावट रहेगी आज शनि मंदिर जाकर आरती में शामिल हो।

वृश्चिक,,, वृश्चिक राशि के जातकों का आज शुभ समाचार मिलेगा व्यापार बढ़िया रहेगा तकनीक से जुड़े हुए लोगों का काम अच्छा चलेगा कंप्यूटर का काम करने वालों को नए अवसर मिलेंगे आज वाहन चलाने में सतर्कता रखें भीड़ से बचें आज शनि चालीसा का पाठ करना बेहतर रहेगा।

धनु,,,, धनु राशि के जातकों के लिए दिन अनुकूल नहीं है व्यापार में परेशानियां आएंगी पेमेंट रुकेगा ग्राहकों से झड़प हो सकती है सावधानी रखें घर में किसी बात पर बहस हो सकती है आज चींटियों को आटा खिलाएं।

मकर,,, मकर राशि के जातकों के लिए आज कल लाभ का दिन है काम बढ़िया चलेगा लोहे और सेनेटरी से जुड़े हुए लोगों को फायदा होगा आज दूध का व्यापार करने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन है पत्नी से किसी बात पर विवाद हो सकता है वाणी संयम रखें आज काले कंबल का दान करें।

कुम्भ,,, कुंभ राशि के जातकों पर आज चिड़चिड़ापन रहेगा काम में मन नहीं लगेगा आलस हावी रहेगा शाम को 4:00 बजे के बाद ही व्यापार में थोड़ी गति आएगी आज काले कंबल का दान करें।

मीन,,, मीन राशि के जातकों का व्यापार गतिमान रहेगा काम अच्छा चलेगा हेयर और सत्य से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा वह जातक जो आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं सावधानी रखें पेट संबंधी विकार हो सकता है हल्का भोजन करें आज छाया दान करें।

पढ़ते रहिए, मीड़ियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *