ऑनलाइन परीक्षा ; अटल यूनिवर्सिटी में नए सिरे से तैयारी, नया टाइम-टेबल जारी होगा…

ऑनलाइन परीक्षा ; अटल यूनिवर्सिटी में नए सिरे से तैयारी, नया टाइम-टेबल जारी होगा…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि) . राज्य सरकार के ऑनलाइन परीक्षा लेने के फैसले से विभिन्न विश्वविद्यालयों को समय रहते परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है . अध्ययन-सत्र में देरी का हवाला देते हुए लगातार तीसरे साल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही है . अब समय सारणी में भी परिवर्तन किया जाएगा . शासन के इस निर्णय के बाद बिलासपुर की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा के लिए निर्धारित किये गए प्रश्न पत्र बर्बाद हो गए हैं . यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र छपवा लिए थे .
अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पांडे ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इस बार स्थिति सामान्य होने पर विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं चल रही थीं . जाहिर है, परीक्षाएं ऑफलाइन ही होनी थीं . छात्र संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे थे . अटल यूनिवर्सिटी में तीन बार धरना प्रदर्शन भी हुआ . इस बीच विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली थी और लगभग 10 लाख प्रश्न पत्र छपवा लिए गए थे .
उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में 1 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं . स्नातक स्तर पर 9 पेपर होंगे और उच्च स्तर पर चार पेपर होंगे . अब प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिसके आधार पर परीक्षार्थी घर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे . नया टाइम-टेबल जल्द जारी किया जाएगा .
मीडियांतर को मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस की दूसरी और तीसरी लहर के कारण शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्यापन कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ, इसके चलते पाठ्यक्रम देर से पूर्ण हुआ और परीक्षाएं भी विलंब से ही आयोजित हो रही हैं . वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सामान्यतः 50 से 60 दिन में पूर्ण होता है . इतनी लंबी अवधि तक कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था करना संभव नहीं है, इसलिए ऑनलाइन परीक्षाओं का निर्णय लिया गया है . उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर इस बार 7 लाख 63 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनमें से 3 लाख 13 हजार नियमित है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *