आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078।
31 मार्च 2022 ।
चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्दशी।
सूर्य और चंद्रमा मीन राशि में संचरण करेंगे ।
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद ।
राहुकाल 2:00 से 3:30।
अभिजीत मुहूर्त 12:06 से 12:55 ।

राशिफल…

मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज मिले-जुले प्रभाव वाला दिन रहेगा व्यापारिक कार्य धीरे-धीरे चलेंगे नया ऑर्डर में रूकावट हो सकती है नौकरी पेशा लोग अतिरिक्त आय के लिए कोशिश करेंगे घर परिवार में बहस हो सकती है सावधानी रखें आज हल्दी की गांठ जेब में रख कर बाहर निकले।

वृष,,, वृषभ राशि के लिए दिन अनुकूल नहीं है व्यापार में अड़चन आएगी पेमेंट रुकने से तनाव होगा ठेकेदारों का लेबर से विवाद हो सकता है शासकीय नौकरी करने वाले किसी प्रलोभन से बचें पत्नी से बहस हो सकती है सावधानी रखें आज केसर का दान करें।

मिथुन,,, मिथुन राशि के जातक आज व्यस्त रहेंगे जो व्यापारी लोन लेना चाह रहे हैं उन्हें लाभ होगा ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने वालों के लिए अच्छा दिन है घर में कुछ मतभेद हो सकते हैं मौन रहना अच्छा होगा कमर दर्द की शिकायत हो सकती है कोई भारी समान ना उठाएं आज केले के पेड़ की पूजा करें।

कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है व्यापार अच्छा चलेगा मेडिकल से जुड़े हुए लोगों को अच्छा फायदा होगा कपड़ों की सेल लगाने वालों के लिए अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा पेट संबंधी परेशानी हो सकती है हल्का भोजन ले आज कुबेर यंत्र की पूजा करें।

सिंह,,, सिंह राशि के जातकों की आज व्यवसायिक योजना फलीभूत होगी आयात निर्यात का काम करने वालों के लिए अच्छा दिन है मोबाइल बेचने वालों के लिए लाभ का दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा मेहमान का आगमन हो सकता है आज बहते जल में ₹1 का सिक्का बताएं जो जातक बिलासपुर में रहते हैं अरपा नदी में सिक्का डालें और थोड़ी सी रेत लाकर भी घर में रखें।

कन्या,,, कन्या राशि के जातकों को नए संपर्कों से लाभ होगा व्यापार में बदलाव की योजना बनेगी जो जातक दुकान बदलना चाहते हैं उन्हें अच्छा मौका है मीडिया से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा आज लकड़ी के व्यापारियों के लिए शुभ दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा आज लक्ष्मी नारायण मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं।

तुला,, तुला राशि के जातक आज व्यस्त रहेंगे दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार में तेजी आएगी बिजली का काम करने वालों को प्रतियोगिता के कारण परिश्रम अधिक करना पड़ेगा पुराने निवेश से लाभ होगा घर में पत्नी से विवाद हो सकता है सावधानी रखें आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक,, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भाग्य का मीटर तेजी से दौड़ रहा है पुरानी योजनाओं का लाभ मिलेगा कैरियर से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है निजी नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है हेल्थ केयर से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है आज संक्रमण होने का खतरा है घर से बाहर निकलते हुए मास्क अवश्य लगाएं हनुमान जी की पूजा करें।

धनु,,,, धनु राशि के जातक आज खर्च की तरफ आकर्षित होंगे नया सामान खरीदने का मौका है आत्म सम्मान में वृद्धि होगी पार्टनरशिप में नुकसान हो सकता है सावधानी से फैसले लें घर में किसी बात पर विवाद हो सकता हैवाणी संयम रखें आज गाय को हरा चारा खिलाएं।

मकर,,, मकर राशि के जातकों पर काम का दबाव रहेगा दोपहर 2:00 बजे के बाद व्यापार में तेजी आएगी आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें तनाव के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है घर में शांति रहेगी आज सरसों के तेल का दिया मुख्य द्वार पर चलाएं।

कुम्भ,,, कुंभ राशि के जातकों के लिए आज व्यस्तता का दिन है व्यापार के लिए यात्रा हो सकती है जरूरत से अधिक धन खर्च होगा निजी नौकरी करने वालों को नए मौके मिल सकते हैं गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें घर में किसी बात पर बहस हो सकती है आज शिव चालीसा पढ़ें।

मीन,,, मीन राशि के जातकों के लिए आज सफलता का दिन है रुका हुआ धन प्राप्त होगा भाग्य का पूरा साथ मिल रहा है कैरियर के लिए बेहतरीन मौका मिलेगा जो जातक नई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छा दिन है घर में वातावरण अच्छा रहेगा शाम को कोई धार्मिक चर्चा हो सकती है आज लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर पीली मिठाई चढ़ाएं।

पढ़ते रहिए, मीडियांतर…निरंतर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *