अटल विश्वविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षाएं कल से…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि) अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में कल 21 मार्च से प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । परीक्षा संचालक डॉ पीके पांडे ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना के कारण महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा प्रभावित हुई थी लेकिन इस बार प्रायोगिक परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। यह परीक्षाएं 6 अप्रैल तक चलेंगी, इन्हें महाविद्यालय स्तर पर पूर्ण कराने कहा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं होने के बाद महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के पोर्टल में परीक्षा के नंबर की प्रविष्टि करना है। इसके पूर्व ज्यादातर प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी माह तक हो जाती थी। लेकिन कोरोनावायरस की तीसरी लहर के प्रभाव के चलते इन परीक्षाओं में एक माह का विलंब हुआ है। प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।