अच्छा काम : एनटीपीसी सीपत ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु बेरिकेड्स का वितरण किया…

बिलासपुर . एनटीपीसी, सीपत ने सीएसआर के तहत शनिवार को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीपत थाना को 20 बेरिकेड्स (स्टॉपर) प्रदान किये हैं।
सीपत थाना प्रभारी ने क्षेत्र में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए एनटीपीसी सीपत प्रबंधन को बेरिकेड्स (स्टॉपर) प्रदान करने हेतु अनुरोध किया था।
एनटीपीसी, सीपत के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विवेक चन्द्र ने शनिवार को सीएसआर के तहत 20 बेरिकेड्स (स्टॉपर) स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार सोरी को सौपें। एनटीपीसी से प्राप्त बेरिकेड्स से चौक-चौराहों एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों में यातायात को सुव्यवस्थित करने और अनचाही दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर नीरज सोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी तथा सीपत थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।