विधानसभा सत्र : विधायक शैलेष पाण्डेय ने अवैध उत्खनन और राशन कार्ड बनाने में विलम्ब का मामला उठाया…

विधानसभा सत्र : विधायक शैलेष पाण्डेय ने अवैध उत्खनन और राशन कार्ड बनाने में विलम्ब का मामला उठाया…

बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा विधानसभा में जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन और उस पर की गई कार्रवाई पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि 1 अप्रैल 2021 से 31 जनवरी 2022 तक खनिजों के अवैध उत्खनन के 60 प्रकरण दर्ज किये गए हैं . इनमें से 44 प्रकरणों को खान एवम खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के प्रावधानों के तहत निराकृत किया गया और समझौता राशि 30 लाख 08 हजार 111रुपए वसूल किये गए हैं . शेष प्रकरणों में कार्रवाई प्रचलन में है .


विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में राशन कार्ड बनाने में किए जा रहे विलंब को लेकर भी ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत की . विधायक पाण्डेय के अनुसार बिलासपुर जिले के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राहियों के बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनाये गये हैं परंतु वर्तमान में लोगों के द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक रूप से राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया लंबित रखी जा रही है . ध्यानाकर्षण सूचना में विधायक ने बताया है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज में राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है . विभाग एवं जिला अधिकारियों का रवैया एवं आवेदन लंबित रखने के कारण लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे जनता में अत्याधिक रोष व्याप्त है .
विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि उपरोक्त ध्यानाकर्षण सूचना पर 8 मार्च को खाद्य मंत्री की तरफ से शासन का जवाब आ गया है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *