विश्व श्रवण दिवस : सिम्स सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष आयोजन, 10 मार्च तक निःशुल्क जांच शिविर…

विश्व श्रवण दिवस : सिम्स सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष आयोजन, 10 मार्च तक निःशुल्क जांच शिविर…

बिलासपुर . विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार बिलासपुर के सिम्स अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला चिकित्सालय में विश्व श्रवण दिवस World Hearing Day मनाया गया .


सिम्स अस्पताल में डॉ. आरती पाण्डेय (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष) नाक-कान-गला की ओर से सिम्स ऑडिटोरियम में To Hear For Life और Listen with Care विषय पर स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया . समारोह में मुख्य अतिथि डीन, सिम्स डॉ के के सहारे थे . उद्‌घाटन अवसर पर निश्चेतना विभाग के डॉ नीरज शिन्डे, एमएस और डिप्टी एमएस डॉ. विवेक शर्मा खास तौर पर मौजूद थे .


सिम्स के डीन डॉ. के के सहारे ने विद्यार्थियों को ध्वनि का जीवन में महत्त्व और ध्वनि के दुष्परिणाम के संबंध में अवगत कराया . डॉ. विद्याभूषण (सहप्राध्यापक, ईएनटी विभाग) ने नवजात शिशुओं तथा बच्चों में बहरेपन की समस्या और जल्द से जल्द रोग का पता लगाने के उपाय और समस्या के निवारण की जानकारी दी . विभाग के डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने भी बच्चों में ध्वनि प्रदूषण के कारण बहरेपन की समस्या व उसके उपचार का जिक्र किया . बाद में प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किये गए और पुरस्कार वितरण किया गया .
विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला चिकित्सालय में कान एवं सुनने की समस्या से पीड़ित रोगियों की जांच, परामर्श एवं देखभाल सम्बन्धी सलाह देने के लिए ओपीडी की निशुल्क व्यवस्था की गई है . यह सुविधा बिलासपुर के दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी की गई है जो आगामी 10 मार्च तक जारी रहेगी .


इस कार्यक्रम में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों के द्वारा कान संबंधी रोगों की शीघ्र पहचान एवं निदान की सलाह दी गई .
इस विशेष व्यवस्था के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रमोद महाजन, जिला परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी डा मनीष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बधिरता, बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डा बी के वैष्णव एवं चिकित्साकर्मी मोहन मुरली सोनी, आकाश दुबे, अनामिका द्विवेदी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *