समय से आगे दौड़ती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे : वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 38 दिन पहले ही रिकार्ड लदान…


बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपना सर्वाधिक लदान करने वाले जोन का ख़िताब बरकरार रखा है . कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपने ठोस इरादों की बदौलत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 फरवरी तक 186.52 मिलीयन टन माल लदान के आंकड़े को पार कर लिया है . वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 38 दिन पहले ही 16% ग्रोथ के साथ, किसी भी वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह अब तक का सर्वाधिक लदान है .
एसईसीआर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लोड की गई वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान्न, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानों के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं .
उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे वर्तमान वित्तीय वर्ष में माल लदान में नए कीर्तिमान हासिल कर लेगा .
