अटल यूनिवर्सिटी : साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर वेबीनार….

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के डिजीटल एंव आईटी प्रकोष्ठ ने गुरूवार को सुबह ‘‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’’ विषय पर वर्चुअल वेबीनार का आयोजन किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी तथा संयोजक डा. सुधीर शर्मा थे ।
अवेयरनेस कार्यक्रम, मुख्य अतिथि एएसपी-सिटी पुलिस, बिलासपुर, उमेश कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश बाबू (मैनेजर-एप्लाईड इंफार्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन, सी-डैक, मोहाली) की उपस्थिति में संपन्न हुआ .
मुख्य वक्ता सुश्री करनप्रीत कौर ने कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम की व्याख्या, अपराध की श्रेणी तथा उससे सुरक्षा जैसे- पासवर्ड सुरक्षा, यूएसबी डिवाईस सुरक्षा, मोबाईल डिवाईस, सेफ सोशल नेटवर्किंग, डेटा प्रोटेक्शन और ई-मेल सुरक्षा आदि तथ्यों का विस्तार से वर्णन किया और इससे बचाव के तरीके समझाये . उन्होंने कंप्यूटर जैमिंग वर्म, कोड रेड वर्म डायग्राम (2001) के बारे में भी विस्तार से बताया ।

वेबिनार में मुख्य अतिथि उमेश कश्यप ने अपने वक्तव्य में साइबर सुरक्षा जागरूकता जैसे कार्यक्रमों को आज के दौर की जरुरत बताया . उन्होंने सी-डैक के अधिकारियों से निकट भविष्य में पुलिस विभाग में भी इसी तरह के कार्यक्रम कराने की आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि जगदीश बाबू ने भी विश्वविद्यालय के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति वाजपेयी ने शिक्षा, समाज एवं सुरक्षा के प्रति विश्वविद्यालय के दायित्वों एवं कर्तव्यों की व्याख्या की और कहा कि विश्वविद्यालय परिवार सदैव समाजिक हित एवं सुरक्षा पर सार्थक कदम उठाता रहेंगा । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डॉ एस.एस.होता (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने विश्वविद्यालय के द्वारा साइबर सुरक्षा पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जितेन्द्र गुप्ता (डिजिटल सेल समन्वयक) एवं संचालनकर्ता डॉ. स्वाती रोज टोप्पो का विशेष योगदान रहा ।