रायगढ़ में हुई घटना के विरोध में धरना, तहसीलदार और पटवारी हड़ताल पर…

रायगढ़ में हुई घटना के विरोध में धरना, तहसीलदार और पटवारी हड़ताल पर…

बिलासपुर (मीडियान्तर प्रतिनिधि) रायगढ़ में नायब तहसीलदार व सहयोगी कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के विरोध में सोमवार को बिलासपुर में नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन हुआ . तहसील व राजस्व मामलों से जुड़े हुए कर्मचारी हड़ताल पर रहे . छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने आज से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था .
बिलासपुर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार खांडे ने मीडियान्तर को बताया कि रायगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास के साथ कतिपय अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, दीपक मोडक, कोमल साहू, दीपक पटेल एवं उनके कई साथियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मारपीट की थी . बीच-बचाव करने पहुंचे विक्रम सिंह राठौर, नायब तहसीलदार के साथ भी मारपीट की गई थी .
श्री खांडे ने बताया कि हमने आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी और सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा हेतु गार्ड के साथ एक मुहर्रिर की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो . खांडे के अनुसार अपनी मांगों को लेकर तहसील के कर्मचारी व पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार, और अन्य स्टाफ भी शामिल है .


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज सुबह जांजगीर के डभरा के पास से एक आरोपी वकील को गिरफ्तार किया है . दोपहर तक दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार हो गया है । एक वकील को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था . अब सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।
रायगढ़ में नायब तहसीलदार व सहयोगी कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के बाद कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के तहत तहसीलदार, पटवारी व अन्य कर्मचारी पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । रायगढ़ में आज स्कूल-कॉलेज व जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी दफ्तरों में ताले लगे हुए हैं और कर्मचारी मिनी स्टेडियम में प्रदर्शन कर रहे हैं ।
दूसरी तरफ, संघ के आव्हान पर सोमवार को राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ापारा में भी तहसीलदार व अन्य कर्मी धरना देकर बैठे हुए हैं।
एक खबर के अनुसार संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि एक आरोपी वकील की गिरफ़्तारी के बाद हड़ताल ख़त्म हो सकती है। इसके बाद मंगलवार से कामकाज सुचारू रूप से चलेगा ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *