नक्सलियों से मुठभेड़… असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, एक जवान घायल.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के थाना बासागुड़ा के अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन के ‘‘एफ’’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर आज 12 फरवरी की सुबह रवाना हुई थी . लगभग 9:30 बजे ग्राम पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पास अज्ञात माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी . पुलिस पार्टी ने भी काउंटर फायरिंग की . इस मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए वहीँ सीआरपीएफ का 1 जवान अप्पाराव भी घायल हुआ है . घायल जवान की स्थिति सामान्य है . घटनास्थल हेतु अतिरिक्त रिइंफोर्समेंट बल पहुंच गया है . वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है . आसपास के इलाके की सर्चिंग की जा रही है .