आज का राशिफल

आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत। 2078 माघ शुक्ल पक्ष ।पंचमी 6.54 तक ।
6 फरवरी रविवार।
रेवती नक्षत्र 19 .50 तक। पंचक 19.57 तक। राहुकाल 16:30 से 18:00।
आज बलिदान दिवस : नायक यदुनाथ सिंह
जन्मदिन : भारत रत्न अब्दुल गफ्फार खान. देशभक्ति गीतों के गायक कवि प्रदीप.
पुण्यस्मरण : प्रताप सिंह कैरो .

राशिफल…
मेष,,, आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है फैक्ट्री वालों को मशीन में खराबी के चलते कार्य बाधित हो सकता है आज शीतल पेय से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा नौकरी से जुड़े हुए लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता हैं परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा पिता का सहयोग मिलेगा शाम को किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है आज बवासीर के मरीज सावधानी से दिन बिताएं आज सूर्य के मंत्रों का जाप करना उचित होगा।

वृषभ,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज व्यापार में मिले जुले परिणाम रहेंगे कमीशन से जुड़े हुए लोगों को अच्छा कारोबार होगा रंग और केमिस्ट के लिए लाभ का दिन ।परिवार में सामान्य वातावरण रहेगा ।संतान पक्ष से निराशा होगी अपनी सेहत का ध्यान रखें सर्दी खांसी हो सकती है अपने मन से दवाइयां ना लें आज शाम को नई झाड़ू खरीद कर आसपास के मंदिर में देकर आए।

मिथुन,,, इस राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन है पुराने लोन को लेकर चिंता रहेगी ।शृंगार सजावट फैंसी लाइट फैंसी ड्रेस से जुड़े हुए लोगों को अच्छे लाभ की संभावना बन रही है परिवार में खुशहाली रहेगी शाम को कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज कमर दर्द के मरीज सावधानी से दिन बिताएं योग करें शाम को घूमने भी जाएं आज सूर्य की उपासना करना फायदेमंद रहेगा।

कर्क,,, कर्क राशि के जातकों के बिजनेस की स्थिति ठीक रहेगी रुका हुआ धन प्राप्त होगा यह समय नए उत्पादों को अपने बिजनेस में शामिल करने का है समय के साथ चलने का प्रयास करें ठेकेदारों को नया टेंडर मिलने से हर्ष रहेगा परिवार में मधुरता रहेगी विवाह योग्य बच्चों के रिश्तो की बात आगे बढ़ सकती है शाम को कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बन सकता है आज कब्ज और पेट की परेशानी हो सकती है हल्का भोजन लेना ही उचित होगा आज सूर्य के मंत्रों का जाप करें और दूध का दान करें ।

सिंह,,, इस राशि के जातकों को आज व्यापार में लाभ होगा मीडिया टेलीविज़न न्यूज़ पोर्टल और अन्य सूचना माध्यम से जुड़े हुए लोगों को उपलब्धियां मिलेगी प्रॉपर्टी एजेंट को नया काम मिलेगा निर्माण कार्यों में तेजी आएगी सीमेंट छड़ रेत प्लाईवुड और गिट्टी से जुड़े हुए लोगों को फायदा रहेगा ।परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा संतान की सफलता से हर्ष मिल सकता है शाम को किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाने का अवसर मिल सकता है आज हार्ट के पेशेंट सावधानी रखें समय से दवाइयां लें आज सूर्य देव को जल में चावल मिलाकर अर्पित करें और आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।

कन्या,,, कन्या के जातकों के लिए आज व्यस्तता का दिन है व्यापारियों को नया माल के लिए भागदौड़ करना पड़ सकता है मीडिया से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा आज लकड़ी का काम करने वालों के लिए बेहतरीन दिन है घर परिवार में मधुर वातावरण रहेगा शाम को घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है आज कमर और कंधों के दर्द के मरीज सावधानी से रहे आज शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दिया जलाना उचित रहेगा।

तुला,,, तुला के जातकों के लिए धन संबंधी समस्या बरकरार रहेगी बिजनेस में पेमेंट ठीक से नहीं आने से मन खराब रहेगा आज शिक्षा से जुड़े हुए लोगों के लिए लाभ का दिन है ट्यूशन पढ़ाने वालों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ेगा परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा आज मुंह में छालों की परेशानी हो सकती है ज्यादा से ज्यादा पानी पिए आज बाहर का भोजन ना करें तो बेहतर होगा आज सूर्य चालीसा का पाठ करना फायदेमंद रहेगा गरीबों में सफेद मिठाई का दान करें।

वृश्चिक,,, इस इस राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन है किराना व्यापारियों का काम अच्छा चलेगा आज गुड़ और शक्कर से जुड़े हुए थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है फुटकर व्यापारियों के लिए भी लाभ की स्थिति रहेगी पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा कहीं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है आज माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें जिन जातकों को आर्थिक समस्याएं हैं वह जल में गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्पित करें।

धनु,,,, धनु राशि के जातकों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है व्यापार में कोई आर्डर निरस्त होने और माल वापस आने से मन उदास रहेगा फुटकर व्यापारियों के लिए आज अच्छा दिन । फूड सेंटरों में अच्छा काम होगा पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा किसी रिश्तेदार को लोन न दें आज पैर में चोट लग सकती हैं वाहन सतर्कता से चलाएं आज सूर्य की उपासना करना फायदेमंद रहेगा।

मकर,,, मकर राशि के जातकों के लिए आज व्यवसाय में उन्नति का दिन है पुराना रुका हुआ धन प्राप्त होगा सेनेटरी नल पाइप और प्लास्टिक के व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है खिलौने बेचने वालों के लिए भी लाभ का दिवस है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज आलस्य हावी रहेगा वह जातक जो रविवार का उपवास करते हैं आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ भी करें अन्य जातक के लिए सूर्य के मंत्रों का पाठ करना उचित होगा।

कुम्भ,,,, इस राशि के जातकों को आज बिजनेस में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे नया रोजगार ढूंढ रहे लोगों को सफलता मिलेगी आज मेडिकल हॉस्पिटल और डॉक्टर को लाभप्रद स्थिति रहेगी लकड़ी के थोक व्यापारियों को अच्छा काम मिलेगा घर में सुखद वातावरण रहेगा पत्नी के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर मिल सकता है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा गर्दन और सिर दर्द के मरीज सावधानी से दिन बताएं आज तांबे के लोटे में जल के साथ चावल सूर्य देव को अर्पित करें।

मीन,,, मीन राशि के जातकों के लिए व्यापार में तेजी का दिन है आज अवकाश के कारण ग्राहकी की चहल-पहल ज्यादा रहने से अच्छा लाभ होगा बिजली क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को नया ऑर्डर मिल सकता है फैक्ट्री में काम करने वालों के लिए आज सामान्य दिन है आज बेकरी पिज्जा और बर्गर से जुड़े हुए लोगों को फायदा मिलेगा परिवार में शांति रहेगी शाम को कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आज बहते पानी में सिक्का बहाकर अपनी मनोकामना व्यक्त करें, पूरी होगी ।

देखते रहे, मीडियान्तर… निरन्तर…

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *