आज का राशिफल

युगाब्द 5123 विक्रम संवत 2078 माघ शुक्ल पक्ष। तृतीय 7:12 तक।
4 फरवरी शुक्रवार ।
आज गणेश चतुर्थी व्रत, पंचक चल रहे हैं ।
राहुकाल 10:30 से 12 ।आज विश्व कैंसर दिवस ।चौरीचौरा दिवस ।
आज शिवाजी ने सिंह गढ़ के किले पर फतेह की थी ।आज लोकमान्य तिलक के संपादन में समाचार पत्र केसरी का पहला अंक प्रकाशित हुआ था।
आज बलिदान दिवस वीर सेनानी तानाजी मालुसरे जन्म दिवस स्वतंत्रता सेनानी आयंगर। आचार्य गिरिराज किशोर पंडित भीमसेन जोशी। कथक के महागुरु पंडित बिरजू महाराज।
पुण्यस्मरण भौतिक विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस।
राशिफल….
मेष,,, मेष राशि के जातकों के लिए आज सामान्य दिवस है ।आज पूजन और धार्मिक सामग्री बेचने वालों के लिए अच्छा लाभ होगा बिजली मशीन और कमीशन एजेंट के लिए अच्छा व्यवसाय होगा बीमा से जुड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा नौकरी करने वालों के लिए अपने काम पर ध्यान देने का दिन है दफ्तर की राजनीति से दूर रहना श्रेयस्कर होगा मार्केटिंग से जुड़े हुए लोग अपना टारगेट पूरा करने पर ध्यान दें ।घर में पूजा और धार्मिक कार्यों को लेकर चहल-पहल रहेगी विवाह योग्य जातकों के रिश्ते आ सकते हैं बात आगे बढ़ सकती है आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा बदलते हुए मौसम के कारण सर्दी खांसी हो सकती है आज ठंडे पेय पदार्थों का सेवन ना करें जिन्हें बीपी की शिकायत है सावधानी से दिन बिताए। आज भगवान शंकर की पूजा करना बेहतर रहेगा साथ ही मंगल के मंत्रों का प्रयोग करें।
वृष,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज भाग्यशाली दिन है रुका हुआ धन प्राप्त होगा फैशन और कपड़ों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा वह महिलाएं जो बुटीक चलाती हैं उन्हें फायदा होगा ब्यूटी पार्लर से जुड़े हुए लोगों को भी लाभ की स्थिति बनी रहेगी। लेखन मीडिया और कला जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा ।मीडिया कर्मी संयमित आचरण करेंगे तो बहुत अच्छा काम चलेगा पारिवारिक जीवन में खुशी रहेगी पत्नी के साथ मधुर व्यवहार करना बहुत अच्छा रहेगा आज वह लड़कियां जो पहली बार डेट पर जा रही हैं सतर्कता बरतें ।छात्र आज पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे शिक्षा से जुड़े हुए लोग ऑनलाइन क्लासेज में बिजी रहेंगे आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा शाम को 4:00 बजे के बाद मानसिक तनाव हो सकता है कंधे और गर्दन के दर्द से जुड़े हुए लोग आवश्यक योग करें जीवनशैली बदलने का प्रयास भी करें ।आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना फायदेमंद रहेगा सफेद वस्तुओं का दान करें
मिथुन,,,, मिथुन के जातकों के लिए आज उलझन भरा दिन है मन में बेचैनी रहेगी छोटी यात्रा का योग है बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को नई डील मिलेगी प्रॉपर्टी से जुड़े हुए लोगों को नया काम मिलेगा परिवार में मिश्रित वातावरण रहेगा बच्चों का ध्यान रखें और अपने गुस्से पर काबू रखें स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।कंधे और गर्दन के मरीज सावधानी से दिन बिताएं ।आज शनि चालीसा और शनि के मंत्रों का पाठ करना फायदेमंद रहेगा।
कर्क,,, आज कर्क राशि वालों के भाग्य का मीटर बढ़िया चल रहा है कम मेहनत से ही अच्छी सफलता मिल जाएगी कॉमर्स बीमा बैंक और फाइनेंस से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ होगा ।नौकरीपेशा लोग काम में व्यस्त रहेंगे अधिकारियों का सहयोग मिलेगा घर परिवार में शांति रहेगी रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है शाम को रिश्तेदारों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना भी बन सकती है धन का खर्च कुछ ज्यादा होगा स्वास्थ्य सामान्य रहेगा जुकाम हो सकता है अपने मन से दवाई ना लें। आज दुर्गा माता की आराधना करें।
सिंह,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज सामान्य दिवस है पुराने अटके हुए काम आज ठीक होंगे। व्यापार स्वस्थ रहेगा शाम 4:00 के बाद कुछ तेजी आएगी आज सट्टे और शेयर में जोखिम ना लें नौकरी पेशा के लोगों को काम का दबाव रहेगा आज ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत फायदे का दिन है । पारिवारिक जीवन में हल्की उलझन रहेगी किसी रिश्तेदार को लेकर तनाव हो सकता है आज जो लड़कियां पहली बार डेट पर जा रही हैं सावधानी रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा कमर दर्द के रोगी भारी सामान ना उठाएं ।आज आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना उचित रहेगा।
कन्या,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज अच्छा दिन है किराना और एफएमसीजी से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छी कमाई होगी मीठा और नमकीन बेचने वालों के लिए अच्छा कारोबार रहेगा आज कमीशन एजेंट टारगेट को लेकर चिंतित रह सकते हैं नौकरी पेशा लोग उधार लेन-देन ना करें परिवार में वातावरण सामान्य रहेगा स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें कुछ मानसिक उलझन हो सकती हैं मौसम के उतार-चढ़ाव का असर हो सकता है खासतौर से शुगर से प्रभावित लोगों को खान-पान में नियंत्रित रखना चाहिए ।आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और गणेश जी के मंत्रों का उच्चारण करें।
तुला,,,,, तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिवस उतार-चढ़ाव भरा रहेगा विरोधी सक्रिय रहेंगे आर्थिक चिंताएं रह सकती हैं काम को लेकर कोई छोटी यात्रा करना पड़ सकती है आज मीडिया से जुड़े हुए लोगों को संयमित रहने की सलाह दी जाती है किसी पर गुस्सा ना करें। नौकरी पेशा लोगों के लिए सामान्य दिन रहेगा पुरानी योजनाओं को ठीक करने का काम होगा पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा ।बैंक बैलेंस को लेकर कुछ विवाद हो सकता है। पत्नी को कोई उपहार देने की कोशिश करें स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहेगा शाम को 4:00 बजे के बाद मानसिक तनाव हो सकता है छाती में दर्द के मरीज सावधानी से दिन बिताएं जिन्हें एसिडिटी है वह भोजन में बहुत ध्यान रखें ।आज गणेश चालीसा का पाठ करना फायदेमंद रहेगा शाम को किसी मंदिर में आरती में सम्मिलित होने का प्रयास करें साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को भी साथ ले जाने की कोशिश करें।
वृश्चिक,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज अनुभव का लाभ मिलने का दिन है पुराने किए गए कामों का लाभ मिलेगा व्यवसाय में नए संबंध बनेंगे अशोक किराना व्यापारियों को नए आर्डर मिलेंगे अनाज व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को बहुत व्यस्त रहेगी शिक्षकों को आज परीक्षा से जुड़े हुए काम काम करना पड़ सकते हैं टेक्निकल और ऑटोमोबाइल से जुड़े हुए लोगों को लाभ का दिन है परिवार में प्रेम बना रहेगा शाम को आध्यात्मिक चर्चा हो सकती है। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी आज बीपी शुगर और हार्ट के मरीजों को सावधानी रखना होगा बाहर की कोई भी चीज ना खाएं ।आज बजरंग बाण का पाठ करना लाभप्रद होगा साथ ही शुक्रवार के बीज मंत्र का उच्चारण भी करें।
धनु,,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज प्रगति भरा दिन है व्यापार में अच्छा काम होगा आध्यात्मिक लोगों को सम्मान मिलेगा आर्थिक मामलों में दिन आपके पक्ष में रहेगा फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना उचित होगा नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर फोकस करने से फायदा होगा आज इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें घर में माहौल सुख सुखद रहेगा पत्नी के साथ मधुर व्यवहार करें आज माता-पिता की सलाह से चलना बेहतर रहेगा आज पेट संबंधी परेशानी हो सकती है भोजन को नियंत्रित रखें और मौसम के उतार-चढ़ाव से बचकर दिन निकाले आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना उचित होगा शाम को किसी मंदिर में जाकर आरती में शामिल होने की कोशिश करें।
मकर,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज परेशानी भरा दिन है व्यापारियों को धैर्य रखना होगा शाम 4:00 बजे के बाद व्यापार में कुछ सुधार होगा नौकरी करने वालों को अपने वरिष्ठ जनों से सहयोग लेना उचित होगा बैंक बीमा और मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए अच्छा दिन है आज वकीलों के लिए सामान्य दिन रहेगा परिवार में तालमेल बना रहेगा भाई बहनों को लेकर कोई परेशानी हो सकती है स्वास्थ्य सामान रहेगा घुटने और पिंडली में दर्द के मरीज आवश्यक सावधानियां बरतें आज शनि के मंत्रों का जाप करना उचित रहेगा संभव हो तो शनि मंदिर भी जाएं।
कुम्भ,,,, इस राशि के जातकों के लिए आज असमंजस भरा दिन है व्यापारियों को तनाव रहेगा शाम को 6:00 बजे के बाद ही लाभ की स्थिति बनेगी आज उधार लेन-देन ना करें और पुराने रुके हुए धन को प्राप्त करने का प्रयास करें ।शिक्षा बीमा और बैंकिंग से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा घर में समझदारी से काम लेना उचित होगा माह का पहला सप्ताह और खर्चों को लेकर कहासुनी हो सकती है ।अच्छे व्यवहार से इसे स्थित इस स्थिति को नियंत्रित करें और शुगर के लोगों के लिए परेशानी का दिन है भरपूर पानी पिए और आवश्यक दवाइयां ले। आज गणेश जी के मंत्रों का जाप करना उचित होगा शाम को किसी गणेश मंदिर में जाकर लड्डू भी चढ़ाएं।
मीन,,, आज इस राशि के जातकों के लिए अच्छे लाभ का दिन है आज कोई नया काम शुरू करना जा रहे हैं तो फायदा होगा ऑटोमोबाइल सेल्स कंप्यूटर और न्यूज़ पोर्टल से जुड़े हुए लोगों को अच्छा काम मिलेगा परिवार में शांति रहेगी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें आज माइग्रेन के दर्द के मरीजों को सावधानी रखना चाहिए आज महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें केले केले के पेड़ की पूजा करना भी लाभदायक होगा आज गरीबों में फलदान करें।
देखते रहे …मीडियान्तर… निरन्तर.