बजट 2022 : 80 लाख घर, 60 लाख नौकरी, 400 वंदे-भारत ट्रेन, इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं, सरकारी डिजिटल करेंसी आएगी…

नई दिल्ली . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में सबके लिए बड़ी घोषणाएं की हैं।
आइये देखते हैं बजट 2022 की खास बातें…
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं…
आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्री ने आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख थी .
क्या सस्ता, क्या महंगा…
चमड़े के सामान सस्ता हो गया है । कपड़ा भी सस्ता होगा। मोबाइल चार्जर, मोबाइल लेंसेस भी सस्ते होंगे . इसके अलावा खेती का सामान सस्ता होगा। पॉलिश्ड हीरा सस्ता होगा।
क्रिप्टो करेंसी से आमदनी पर 30% टैक्स…
क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आमदनी पर अब 30% टैक्स लगेगा। इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर 1% TDS भी लगेगा।
सरकारी कर्मचारियों की NPS टैक्स छूट बढ़ी…
एनपीएस में अब 10% की जगह 14% योगदान होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है ।
कारपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव…
इस बजट में कारपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव है । साथ ही सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी करने का प्रस्ताव है । सहकारी संस्थाओं के बढ़ावा देने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया है ।
इनकम टैक्स भरने में गलतियों को सुधार सकते हैं…
वित्त मंत्री ने कहा कि हम विश्वास आधारित व्यवस्था बनाना चाहते हैं। गलतियों को दूर करने के लिए करदाताओं को अतिरिक्त भुगतान की सुविधा के साथ इनकम टैक्स रिटर्न को अपडेट करने की सुविधा होगी। अब करदाता अपने रिटर्न को अपडेट कर सकता है।
डिजिटल करेंसी…
रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया 2022-23 में लागू करेगा। बिटकॉइन से निपटने के लिए सरकार का बड़ा कदम। ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे। ब्लैक चेन तकनीक पर डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी। निजी निवेश को प्रेरित करके लिए सरकार कदम उठाएगी।
रक्षा अनुसंधान के लिए 25% बजट…
रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए अनुसंधान के बजट को 25 फीसदी आर एंड डी के लिए रखा गया है। डीआरडीओ और अन्य संस्थाएं तकनीक को विकसित कर सकती हैं। रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए स्टार्टअप को मौका दिया जाएगा। डिफेंस सेक्टर में 65 फीसदी स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा।
SEZ की जगह नया कानून…
सेज SEZ की जगह नया कानून लाया जाएगा। सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 19,500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। राज्यों को बिना ब्याज के 50 साल के लिए कर्ज दिया जाएगा। राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव है ।
एक राष्ट्र एक रजिस्टरीकरण पॉलिसी…
देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए बैंक और मोबाइल आधारित सुविधाओं के साथ एक सर्विस एलोकेशन फंड मुहैया कराया जाएगा ताकि देश के सभी गांव और वहां रहने वाले लोग डिजिटल साधन का इस्तेमाल कर सकें। एक राष्ट्र एक रजिस्टरीकरण पॉलिसी को लागू किया जाएगा। गांवों में ब्रॉड बैंड सर्विस को बढ़ावा दिया जाएगा।
2022 से 5 जी सर्विस…
वित्त मंत्री ने कहा कि ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू की जाएगी। 2022-23 में चिप वाले पासपोर्ट दिए जाएंगे। 2022 से 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा। 59 स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी इसके बाद निजी फर्म 2022-23 में 5जी सर्विस शुरू करेंगी ।
शहरी प्लानिंग के लिए घोषणा…
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि पुराने ढर्रे पर शहरी प्लानिंग को आगे नहीं बढ़ाया जाए। इसके लिए संस्थानों की जरूरत है। बिल्डिंग बाई लॉज को आधुनिक बनाया जाएगा। टाउन प्लानिंग को भी सुधारा जाएगा। अमृत योजना लागू की जाएगी . शहरी विकास को भारतीय जरूरतों के अनुसार बनाया जाए सके इसके लिए 5 मौजूदा संस्थानों को चिन्हित करके उन्हें सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा दिया जाएगा। इन सभी संस्थानों को 2500 करोड़ का फंड दिया जाएगा। प्रदूषण मुक्त परिवहन के साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
75 जिलों में 75 बैंकिंग यूनिट…
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पोस्ट ऑफिस खातों के जरिए किसानों को सुविधा मुहैया कराई गई है। डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने देश के 75 जिलों में 75 बैकिंग यूनिट स्थापित किये जायेंगे । पोस्ट ऑफिस और बैंक को आपस में जोड़ा जाएगा। पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर होगा।
पीएम आवास योजना के लिए बड़ी घोषणा, 80 लाख घर बनाए जाएंगे….
पीएम आवास योजना 2022-23 में 80 लाख घर लोगों को मुहैया कराये जायेंगे । 48 हजार करोड़ रुपये इसके लिए आवंटित किए गए हैं। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।
मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, पोषण 2.0 को लॉन्च किया गया है…
महिलाओं और बच्चों की योजनाओं को सक्षम तरीके से उँ तक पहुंचाया जायेगा । आंगनबाड़ियों को इस माध्यम से उन्नत किया जाएगा। हर घर नल से जल को 5.5 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावाधान किया गया है।
फलों और सब्जियों को लिए योजना….
फलों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक व्यापक पैकेज को सरकार लागू करेगी। मझोले और छोटे उद्योगों के लिए स्कोप को बढ़ावा दिया जाएगा। बी टू बी सेवाओं के लिए सरकार कई चीजों को प्रोत्साहित करेगी। MSME की वित्तीय जरूरतों को पूरी करने के लिए इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल किया जायेगा ।
छात्रों के लिए ई-विद्या योजना…
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, जो पिछड़े इलाके और पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, उनको पीएम ई-विद्या योजना के तहत “एक चैनल एक क्लास” से 200 टीवी चैनल तक बढ़ाया जाएगा। कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। इस शिक्षा में हम भारतीय भाषाओं को पहुंचाने का काम करेंगे।
किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं…
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि में 2021-22 के दौरान गेहूं और धान की खरीद 12,008 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई है। किसानों को एमएसपी के जरिए 2.37 लाख करोड़ रुपये दिए गए। प्राकृतिक खेती को प्रमोट किया जाएगा। गंगा नदी के किनारे इसका पहला प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। किसानों को डिजिटल करने के प्रयास को तेज किया जाएगा। निजी क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल पर काम किया जाएगा। किसानों को खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव का इस्तेमाल करने के तरीके बताये जायेंगे । ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाया जा सके इसके लिए राज्यों को बताया जाएगा। नाबार्ड के जरिए खेती के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए वित्त पोषण के तरीको को बढ़ावा दिया जाएगा। केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। एग्री. यूनिवर्सिटी को बढ़ावा दिया जाएगा।
ड्रोन स्टार्ट-अप को बढ़ावा…
ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। पूर्वोत्तर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाएगा।
60 लाख नौकरी और अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का ऐलान…
वित्त मंत्री ने आम बजट में 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है । 400 नई वंदे-भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। अगले 3 सालों के दौरान इन वंदे-भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।
LIC का आईपीओ जल्द, पीएम गतिशक्ति को भी बढ़ावा…
वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द लाया जाएगा। पीएम गतिशक्ति के जरिए राजमार्ग नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा। 25 हजार किलोमीटर सड़क को और बनाया जाएगा। बजट से युवा, किसानों और महिलाओं को फायदा होगा। सामानों को जल्द से जल्द एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने की रफ़्तार को तेज किया जाएगा। अगले 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाने की कोशिश होगी।
विकास की रफ्तार को मजबूत करेगा यह बजट, 4 प्राथमिकताएं महत्वपूर्ण…
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट अगले 25 साल का विजन पेश करता है। युवाओं, महिलाओं, एससी, एसटी को विकास के लिए और पब्लिक निवेश बढ़ाने के लिए हमारे प्रयास होंगे । चार महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं – समावेशी विकास, उत्पादकता बढ़ाना, ऊर्जा ट्रांसफॉर्मेशन, निवेश को बढ़ावा देने का कार्य होगा ।
2022-23 में विकास दर 9.2% रहने का अनुमान….
वित्त मंत्री ने सीतारमण ने कहा कि अगले 25 साल में जब भारत अपनी आजादी का 100 साल पूरे करेगा यह बजट उसी का खाका पेश कर रहा है । उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है । स्वास्थ्य ढांचा, मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। एयर इंडिया का निजीकरण किया गया है। नीलांचल इस्पात निगम की बिक्री के लिए पार्टनर को चुना गया है।
ओमीक्रोन और गरीबों के लिए योजनाओं का जिक्र….
वित्त मंत्री के अनुसार इस वक्त देश ओमीक्रोन लहर से जूझ रहा है, हालांकि इसका असर देश पर उतना ज्यादा नहीं है। भारत में अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है। 2014 के बाद से सरकार गरीबों के लिए काफी काम कर रही है। घर, कुकिंग गैस, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर हमारा ज्यादा जोर है ।