गैंगरेप…न्यायधानी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक नाबालिक से गैंगरेप का मामला सामने आया है . बच्ची गुरुवार की देर शाम सांई मंदिर से लौट रही थी, तभी चार युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे बलपूर्वक पास ही के सुनसान इलाके में ले गए। वहां नाबालिग बच्ची से दो युवकों ने रेप किया जबकि दो युवक रखवाली करते रहे . घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है .
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिक लड़की ने पांचवी तक पढ़ाई की है, उसके बाद वह घरेलू कामकाज करती हैं . गुरुवार की शाम 7 बजे वह घर से मोहल्ले के ही साँई मन्दिर के लिए निकली . मन्दिर से लौटते वक्त चार युवकों ने उसे बलपूर्वक रोक लिया .लड़की ने चीख पुकार मचाई तो लड़के उसका मुंह दबा कर उसे खेत की तरफ ले गए . सूनसान खेत में दो युवक रखवाली कर रहे थे और दो युवकों ने नाबालिक के साथ बलात्कार किया .घटना के बाद सभी युवक भाग निकले . इस बीच बच्ची के देर तक घर न लौटने से परेशान उसके परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे . अचानक बच्ची बदहवास हालत में आती दिखी . उसने घर वालों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर तोरवा थाना पहुँचे . तोरवा पुलिस ने घेराबन्दी कर तत्काल आरोपी सूरज यादव, महेश पासी, सूरज सूर्यवंशी, दीपक निषाद को गिरफ्तार कर लिया . सभी आरोपी तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद के रहने वाले हैं .