ऐतिहासिक क्षण : अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय…
नई दिल्ली . 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की प्रतीक अमर जवान ज्योति ज्वाला का आज नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्वाला में विलय कर दिया गया है। केंद्र सरकार के एक बड़े फैसले के बाद शुक्रवार को इसकी औपचारिकता पूरी की गई। अमर ज्योति स्मारक के जरिये पिछले 50 से ज्यादा वर्षों से शहीदों को याद किया जाता रहा है।
शुक्रवार को केंद्र सरकार के निर्देश के तहत सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय हो गया। इस संबंध में कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया था। शुक्रवार को विलय की प्रक्रिया के तहत अमर जवान ज्योति में जल रही ज्वाला को नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही ज्वाला के साथ मिलाया गया।
सरकार के इस निर्णय पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ही एकमात्र स्थान है जहां सैनिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए।
पिछले 50 से ज्यादा सालों से अमर जवान ज्योति में जल रही ज्वाला 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध का प्रतीक मानी जाती रही है। 1971 युद्ध में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इस युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद ही बांग्लादेश का जन्म हुआ था। अमर जवान ज्योति में जल रही ज्वाला 1971 के युद्ध में शहीदों की याद दिलाता है।