आज का राशिफल

आज का राशिफल

*युगाब्द* 5123 पूर्णिमा 4:30 तक राहुकाल 7:30 से 9:00 तक
*बलिदान दिवस* राम सिंह कूका, गौ भक्त थे उन्हें 50 साथियों समेत अंग्रेजों ने मार डाला था .
*जन्म दिवस* गणितज्ञ डी करपेकर और प्रख्यात साहित्यकार रांगेय राघव .
*आज का पर्व* छेर-छेरा .
*राशिफल* अभिजीत मुहूर्त 12:06 से 12:48 .
*मेष* लाभदायक दिन, देनदारी खत्म करें, सेहत का ध्यान रखें, रुका धन प्राप्त हो सकता है .
*वृषभ* उतार-चढ़ाव भरा दिन रहेगा, किसी प्रकार का निवेश ना करें, कोरोना काल है यात्रा टाल दें .
*मिथुन* विषम फलदाई दिन है आज किसी प्रकार की चिंता रहेगी, घर में अशांति हो सकती है, जुबान पर काबू रखें .
*कर्क* वाणी नियंत्रण जरूरी, कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे, अध्यात्म का सहारा लें .
*सिंह* मिश्रित फलदायक दिन रहेगा, धन लाभ होगा, अप्रत्याशित खर्च भी हो सकता है, सावधान रहें .
*कन्या* शुभ फलदायक दिन, धन प्राप्त होगा, अभीष्ट की सिद्धि होगी . *तुला* नए अवसर मिलेंगे, भाग्योदय योग, फिजूलखर्ची से बचें . *वृश्चिक* बीते कल की तुलना में आज का दिवस बेहतर, सेहत में सुधार होगा, वाहन से सावधानी .
*धनु* शुभ दिवस, लाभ के अवसर, छोटी यात्रा हो सकती है .
*मकर* मिलाजुला दिन, स्थान परिवर्तन के आसार, महिलाएं वाणी पर नियंत्रण रखें, सरकारी कार्य में बाधा . *कुंभ* मिश्रित फलदायक दिन, पुराना रुका हुआ धन मिलेगा, आज नया निवेश न करें .
*मीन* पूर्वार्ध में संभल कर रहे, किसी से टकराव हो सकता है, धन को लेकर विवाद हो सकता है, संतान को लेकर चिंता रहेगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *