आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी Indian Economic Association के अध्यक्ष निर्वाचित….

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति और प्रसिद्द अर्थशास्त्री आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी को Indian Economic Association का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

आचार्य वाजपेयी का यह निर्वाचन मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के द्वारा आयोजित 103वें वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से हुआ ।
पूर्व में आचार्य वाजपेयी Indian Economic Association के महासचिव, कोषाध्यक्ष और इसके जनरल के प्रमुख सम्पादक भी रह चुके हैं।
आचार्य वाजपेयी ने वर्ष 2002 में Indian Economic Association के महासचिव के रूप में International Economic Association के पुर्तगाल के अधिवेशन का प्रतिनिधित्व किया था। IEA भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना संगठन है जो 1917 में गठित हुआ था . प्रख्यात अर्थशास्त्री, Dr. P.R. Brahmananda, Prof. D.R. Gadgil, Prof. V.K.R.V. Rao, Prof. D.T. Lakdawala (पूर्व आर.बी.आई. गवर्नर) Dr. I.G. Patel, Prof. M.L. Dantwala, Dr. Manmohan Singh (पूर्व प्रधानमंत्री) Dr. Montek Singh Ahluwalia (पूर्व आर.बी.आई. गवर्नर एवं योजना आयोग उपाध्यक्ष) Prof. Amartya Sen ( नोबल पुरस्कार विजेता) Professor C.H. Hanumantha Rao, Dr. Y.V. Reddy ( आर.बी.आई. गवर्नर) आदि पूर्व में इस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं ।