असुरक्षित बचपन : स्कूल के वाशरूम की पार्टीशन-वाल मासूम छात्रा पर गिरी, दर्दनाक मौत…

असुरक्षित बचपन : स्कूल के वाशरूम की पार्टीशन-वाल मासूम छात्रा पर गिरी, दर्दनाक मौत…

बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर एक निजी स्कूल की वाशरूम की दीवार गिरने से कक्षा दूसरी की 7 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई . घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है . पुलिस, स्कूल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .


सरकंडा थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गीतांजलि सिटी फेस-2 में निर्मल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में सात वर्षीय छात्रा वैशाली साहू कक्षा दूसरी में पढ़ती थी . प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी वह स्कूल पहुंची हुई थी . दोपहर करीब 12 बजे के आसपास वह स्कूल के बाथरूम गई हुई थी तभी अचानक बाथरूम की दीवार गिर गई . इस हादसे में बच्ची के सिर पर गंभीर चोटें लगी . स्कूल के बच्चों ने इस हादसे की सूचना वहां मौजूद शिक्षकों को दी . शिक्षकों व अन्य लोगों ने बच्ची को सिम्स अस्पताल रवाना किया . सिम्स में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई .


पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है . बच्ची के पिता टिकेश्वर साहू ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है . पुलिस, स्कूल संचालक नरेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि बिना छत वाला स्कूल का बाथरूम जर्जर हालत में था . बच्ची जब वहां गई तो बाथरूम की पार्टीशन वाल उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई . पी डब्लू डी विभाग भी इस बात का आंकलन कर रहा है कि दीवार तय मानकों के हिसाब से बनाई गई थी अथवा नहीं.

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *