अरपा नदी में नहाने गई थीं 5 लड़कियाँ, डूबने से 2 सगी बहनों सहित 3 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम…

अरपा नदी में नहाने गई थीं 5 लड़कियाँ, डूबने से 2 सगी बहनों सहित 3 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से 11 किलोमीटर दूर सेंदरी ग्राम के पास सोमवार की सुबह अरपा नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई है . तीन लड़कियों में से दो सगी बहनें हैं . तीनों लड़कियाँ सुबह नहाने के लिए नदी गई थी . पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं . फिलवक्त गुस्साए ग्रामीणों ने बिलासपुर-रतनपुर मार्ग में चक्का जाम कर दिया है .


बिलासपुर के एडीशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोनी थाना क्षेत्र में ग्राम सेंदरी के पास अरपा नदी में 5 लड़कियाँ नहाने के लिए गई थीं जिनमें से तीन लड़कियों की मौत हो गई है . पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँचीं और तीन लड़कियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं . बाकी की दो लड़कियाँ किसी तरह नदी से बाहर आने में कामयाब हो गई थी .


एएसपी ने बताया कि ने सेंदरी ग्राम की तीनों लड़कियों में से पूजा पटेल (18) और रितु पटेल (14) आपस में सगी बहने हैं जबकि 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल उनकी चचेरी बहन है . तीनों की मौत अरपा नदी में तेज बहाव के कारण गहरे पानी में चले जाने की वजह से हुई है . पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है .


उधर, गुस्साए ग्रामीणों ने बिलासपुर-रतनपुर मार्ग में चक्का जाम कर दिया है . नाराज लोगों ने अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन के दोषियों और खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *