36वां राष्ट्रीय खेल ; SECR की बॉक्सर पूनम मंदीप कौर ने स्वर्ण पदक जीता…
बिलासपुर – गुजरात के विभिन्न शहरों में संपन्न हुए 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पूनम मंदीप कौर बॉक्सर ने 57 वेट कैटेगरी वर्ग के अंतर्गत स्वर्ण पदक हासिल किया है .
गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर शहरों में 29 सितंबर से इन खेलों का आयोजन किया जा रहा था . इस राष्ट्रीय खेल का समापन बुधवार 12 अक्टूबर को भावनगर में किया गया . इस 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 के विभिन्न खेलों में लगभग 8,000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया .
36वें राष्ट्रीय खेल-2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अपने-अपने परिक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है . महाप्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पूनम मंदीप कौर के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है .