देसी दारु पीने के बाद जवान समेत 3 लोगों की मौत, कोचिये से खरीदी थी शराब…

देसी दारु पीने के बाद जवान समेत 3 लोगों की मौत, कोचिये से खरीदी थी शराब…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा गांव में देसी शराब पीने के बाद सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ने सोमवार की सुबह मिल-बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद वे सब अचानक बेहोश हो गए। बेहोशी की अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रोगदा निवासी नंदलाल कश्यप (32) भारतीय सेना में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। आठ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। नंदलाल और गांव के कृषक परस साहू (53) और एक प्लांट में कामगार सतीश कश्यप (35) ने सोमवार की सुबह-सबेरे गांव के ही हरप्रसाद से शराब खरीदी और वहीँ मंदिर के पास पीने बैठ गए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अनिल सोनी मौके पर पहुंचे। नवागढ़ पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने कहा है कि शराब पीने के बाद लोगों की मौत हुई है। पुलिस, डॉक्टर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस ने कोचिये हरिप्रसाद को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ चल रही है। मामले की सूक्ष्म जांच जारी है।
उधर, परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है। सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग की है और प्रदेश में शराबबंदी की मांग दोहराई है। पूरे गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *