24वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

24वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ…

रायपुर 28 अगस्त 2025 ।
छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाजी संघ के तत्वावधान में 24वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत 28अगस्त को हुई। माना स्थित चौथी बटालियन के शूटिंग रेंज में इसकी शुरुआत की गई।
ये प्रतियोगिता लगातार पिछले 23वर्षों से सफलता पूर्वक जिंदल समूह के सौजन्य से आयोजित की जा रही है । प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अरुण देव गौतम पुलिस महानिदेशक छ. ग शासन द्वारा की गई । उन्होंने सभी रेंज को गौर से देखा और शूटिंग ट्रायल से प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन के इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यूथ को शूटिंग को भी एक नेचुरल स्पोर्ट्स की तरह देखना चाहिए और यूथ को इसमें आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी।


वहीं, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर टी. एस.बावा कोसा कमांडर ने जिंदल के इस शूटिंग आयोजन के लिए उनकी सराहना की, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं हैं। हमें जरूरत हैं उन प्रतिभाओं को निखारने और सामने लाने की ।

इस आयोजन से छत्तीसग़ढ राज्य के खिलाड़ी राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी अपनी तैयारी कर सकेंगे।

इस आयोजन में विक्रम सिसोदिया सेक्रेटरी जनरल छ. ग. ओलंपिक संघ एवं पुष्कर शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । साथ ही जिंदल स्टील के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन, उदय प्रताप सिंह व छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन के अधिकारी मौजूद रहे।
ये प्रतियोगिता आगामी 6 सितंबर तक चलेगी। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए शूटर्स भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में 50मीटर, 25मीटर और 10मीटर की रायफल शूटिंग के अलावा पिस्टल की प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाएंगी। महिला, पुरूष दोनों वर्गों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *