अटल विश्वविद्यालय का 12वां स्थापना दिवस…
भारतीय दर्शन, विचार और शिक्षा इस सृष्टि के लिए आवश्यक है – प्रोफे. गिरिश चन्द्र त्रिपाठी .

अटल विश्वविद्यालय का 12वां स्थापना दिवस…भारतीय दर्शन, विचार और शिक्षा इस सृष्टि के लिए आवश्यक है – प्रोफे. गिरिश चन्द्र त्रिपाठी .

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन रविवार 25 जून को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातः सात बजे से विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तत्पश्चात दस बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश शर्मा, मुख्य पुजारी महामाया मंदिर रतनपुर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने की। कार्यक्रम का संचालन रश्मि गुप्ता ने किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित और कुल गीत का गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संयोजक और अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह कार्यक्रम मानव समाज के कल्याण के लिए किया जाता है। लाहौल स्पीति हिमाचल प्रदेश से रोज़ी शर्मा ने आभासी माध्यम से बौद्ध धर्म की प्रार्थना कर सभी के कल्याण की कामना की। पाणिनि शोध संस्थान के 6 बटुकों प्रशुन पांडेय, आदर्श दुबे, राघव दुबे, ऋषभ नौटियाल, मयंक नायक, ऋषभ भट्ट ने स्वास्ति वाचन और लौकिक मंगलाचरण का पाठ किया। डॉ अरिहंत जैन ने जैन धर्म की जिनवाणी का पाठ किया। मौलाना सैयद जाकिर ने कुरान शरीफ के आयतों का पाठ किया। फादर एस पंकज ने बाइबल के संदेश का पाठ करते हुए कह कि हम सब एक ही गुलदस्ते के अनेक फूल है। सिक्ख धर्म से गुरू मान सिंह ने गुरू ग्रन्थ साहिब जी का पाठ करते हुए सभी के लिए प्रार्थना की। अध्यक्षता कर रहे कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने कहा कि भारत के जीवन मूल्यों में सभी धर्म के लिए सुख की कामना है, हमारे ऋषि-मुनियों ने वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा प्रतिपादित की । आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने किया।


कार्यक्रम के दूसरे चरण में व्याख्यान-माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय “वैश्विक सन्दर्भ में भारतीय शिक्षा” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरिश चन्द्र त्रिपाठी, पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद और विशिष्ट अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने की। अतिथियों ने अटल जी की प्रतिमा, शहीदों के स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम संचालन रश्मि गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ एच एस होता ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के उत्कृष्टता केंद्र “सेंटर आफ एक्सीलेंस आन Al-ML एंड आईओटी” का उद्घाटन हुआ है। इससे अकादमिक व शोध के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा। विशिष्ट अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अल्प समय में ही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर पाना नाम कमाया है। मुख्य अतिथि व वक्ता प्रोफेसर गिरिश चन्द्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विषय न केवल भारत अपितु विश्व व सृष्टि के लिए आवश्यक है। शिक्षा केवल व्यक्ति के मस्तिष्क का परिमार्जन नहीं करती वरन् यह उसमें संस्कार भी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण एकाएक नहीं होता उसके लिए ईमानदारी, संस्कार, मेहनत एवं शिक्षित व्यक्तियों की आवश्यकता होती है। हमारे पूर्वजों ने भारत को कुटुम्ब नहीं कहा, हिन्दू धर्म को कुटुम्ब नहीं कहा उन्होंने सम्पूर्ण विश्व को कुटुम्ब कहा, यह सोच हमें दूसरों से श्रेष्ठ बनाती है।

इसके बाद कुलपति बाजपेयी और अतिथियों ने ई-कन्हार, विजिटर डायरी, उत्कर्ष पत्रिका, इंडियन साइंस एसोसिएशन के बिलासपुर चैप्टर के प्रथम क्युट लेटर का विमोचन और कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के उत्कृष्टता केंद्र की बुकलेट का विमोचन किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान गौरव साहू कामर्स एंड फाइनेंशियल स्टडीज और डॉ स्वाति रोज़ टोप्पो माइक्रो बायोलॉजी विभाग को, उत्कृष्ट अधिकारी का सम्मान अलेक्जेंडर कुजुर वित्त अधिकारी को, श्रेष्ठ कर्मचारी का सम्मान श्रीयक परिहार को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट छात्र के रूप में अमर कुमार, यामिनी श्रीवास, विशाल गुप्ता, श्रुति सिंग, देवेश पांडेय को भी सम्मानित किया गया। इस वर्ष विश्वविद्यालय के अंतर्गत श्रेष्ठ महाविद्यालय का सम्मान शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर को प्रदान किया गया। योग सम्मान दलहा पहाड़ पर योग करने वाले नारायण लोहिया को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बारहवें वर्ष में अटल विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्राध्यापक, कर्मचारियों की नियुक्ति कर अपने मानव संसाधनों को बढ़ाएंगे। विश्वविद्यालय में शोध पीठ स्थापित हुआ है। 36 एमओयू किये गये है। हम तेजी से शिक्षा में नवाचार को शामिल कर रहे हैं। आभार प्रदर्शन कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे जी ने किया।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ तरूण दिवान, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, नेहा यादव, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, डॉ विनय पाठक, डॉ आर एन शर्मा, डॉ यूके श्रीवास्तव, डॉ अर्चना शुक्ला, अभिषेक केसरवानी, के के तिर्पाठी, पूर्व कुलपति रोहणी प्रसाद, श्रीं शैलेन्द्र पटेल, समीर अहमद, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ शुमोना भट्टाचार्य, डॉ सीमा बेरोलकर, आंचल पांडेय सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी गण, तथा मीडिया के लोग उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *