राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में SECR के खिलाड़ियों ने दम-ख़म दिखाया…

बिलासपुर – भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 20 से 26 दिसम्बर तक छठवीं एलीट सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) आयोजित थी। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 10 महिला खिलाडियों ने 10 विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 प्रतिभागियों (पूनम व शशि चोपरा) सम्मिलित थीं ।

इस छठवीं एलीट सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2022 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अपने -अपने परिक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कु. शशि चोपरा ने स्वर्ण पदक, कु. पूनम ने स्वर्ण पदक एवं एस कलैवानी ने रजत पदक हासिल किया ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कु. शशि चोपरा ने 63 कि ग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक एवं कु. पूनम ने 60 कि ग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कु. एस कलाइवानी ने 48 कि ग्रा. भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया । कु. एस कलाइवानी ने इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु राज्य का प्रतिनिधित्व किया था ।