CG में दर्दनाक हादसा ; 6 श्रमिक काम-काज निबटाकर ईंट भट्टे के ऊपर ही सो गए, दम घुटने से 5 की मौत, एक गंभीर…

CG में दर्दनाक हादसा ; 6 श्रमिक काम-काज निबटाकर ईंट भट्टे के ऊपर ही सो गए, दम घुटने से 5 की मौत, एक गंभीर…

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के गढ़फुलझर में मंगलवार की रात को ईंट भट्ठे के धुएं से 6 में से 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई . एक की हालत गंभीर है . उसका इलाज बसना सामुदायिक केंद्र में चल रहा है . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है .
अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़फुलझर में कुंज बिहारी पांडे का ईंट भट्ठा है . कुंज बिहारी माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांडे के छोटे भाई हैं . उन्होंने श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका दिया हुआ था . वहां 6 श्रमिक गंगा राम बिसी (55 वर्ष), दशरथ बिसी (30 वर्ष), सोना चंद भोई (40 वर्ष), वरुण बरिहा (24 वर्ष), जनक राम बरिहा (35 वर्ष) और मनोहर बिसी (30 वर्ष) काम कर रहे थे . बीती रात करीब 12 बजे तक ईंट भट्ठे में काम चल रहा था . इसके बाद सभी श्रमिक शराब पीकर भट्ठी के ऊपर ही सो गए .


बताया गया कि ईंट भट्ठे से निकलने वाले धुएं से सभी बेहोश हो गए . बुधवार सुबह 5 बजे एक ग्रामीण ने जब ईंट भट्ठे से धुआं निकलते देखा तो उसके ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाई . कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने वहां और लोगों को बुला लिया . बसना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया . एक श्रमिक मनोहर बिसी (30 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज चल रहा है . मृतकों में पिता गंगा राम बिसी और उसका एक बेटा दशरथ बिसी भी शामिल हैं . घटना रात 12 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है . बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी मजदूरों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा .
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख जताया है . उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने और गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं . मुख्यमंत्री बघेल ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *