‘कठपुतली-शो’ के जरिये “निजात” का संदेश…

‘कठपुतली-शो’ के जरिये “निजात” का संदेश…

‘विश्व कठपुतली दिवस’ के अवसर पर आज, मंगलवार को बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेहरू चौक, थाना सिविललाइन व प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल (राजीव गांधी चौक) में निजात कार्यक्रम आयोजित किया गया .

“पपेट-शो” के जरिये निजात के कांसेप्ट से जनता को रूबरू कराने का यह अनूठा प्रयास था . बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी संतोष सिंह ने “निजात-सांग” के साथ ‘पपेट-शो’ की सराहना करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जनता को जागरूक करने में यह प्रयोग निश्चित रूप से सहायक व सार्थक सिद्ध होगा . पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अति. पुलिस अधीक्षक, शहर व ग्रामीण के अलावा सीएसपी सिविल लाइन, डीएसपी मंजुलता कुजूर, डीएसपी राजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे.


इस मौके पर छत्तीसगढ़ दौरे पर यहां पहुंची गुजरात पुलिस की टीम ने भी पपेट-शो के जरिये बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध “निजात” अभियान को समझा .
बाद में नेहरू चौक व थाना सिविललाइन, प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल में भी निजात की मूल अवधारणा को कठपुतली प्रदर्शन से रेखांकित करने का प्रयास किया गया .


कठपुतली-शो की सूत्रधार किरण मोइत्रा व उनकी टीम ने सिविललाइन पुलिस टीम के साथ विश्व कठपुतली दिवस पर नशे से निजात के बिलासपुर पुलिस के अभियान को जनता तक़ सुलभ व सहज तरीके से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य चिन्हित स्थानों पर भी निजात अभियान आयोजित किया जायेगा.

सुबह-सुबह कंपनी गार्डन पहुंची पुलिस टीम, योग और मेडिटेशन के साथ “निज़ात”…

बिलासपुर के कंपनी गार्डन में मंगलवार को मॉर्निंग वाक पर आये हुए लोगों के बीच बिलासपुर पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान “निजात” की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से पहुंची . सिविललाइन थाना प्रभारी भी साथ में थे . वहां मौजूद लोगों ने योग व मेडिटेशन के साथ रोजाना सुबह की एक्सरसाइज के बीच बिलासपुर पुलिस के “निजात” को भी समझा . कंपनी गार्डन में मौजूद लोग तनाव को कम करने के लिए नशा का सहारा लेने को हतोत्साहित करने पर एक मत हुए. उन्होंने जन-सहयोग से बिलासपुर शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया और नशाग्रस्त लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आवश्यक प्रयास करने की सहमति भी दी .

गुरुकुल कोचिंग के छात्र-छात्राओं के बीच “निजात”…

थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर में आज नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार एवं निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य ने कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को निजात अभियान के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को निजात अभियान का मुख्य उद्देश्य बताकर नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *