समाजसेवी संस्था बिलासपुर अमिगोस राउण्ड टेबल-300 को मिले 9 अवार्ड…
सनी और गगनदीप बने बेस्ट चेयरमैन और सेकेट्री…

समाजसेवी संस्था बिलासपुर अमिगोस राउण्ड टेबल-300 को मिले 9 अवार्ड…सनी और गगनदीप बने बेस्ट चेयरमैन और सेकेट्री…

बिलासपुर . जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार व उन्नयन के लिए बिलासपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्था अमिगोस राउण्ड टेबल-300 को राष्ट्रीय वार्षिक आमसभा में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए 9 अवार्ड मिले हैं जिसमें प्रमुख रूप से बेस्ट चेयरमैन और बेस्ट सेकेट्री का अवार्ड भी शामिल है .


गोवा में आयोजित राउण्ड टेबल, इंडिया की वार्षिक आमसभा में बिलासपुर अमिगोस राउण्ड टेबल-300 के पूर्व अध्यक्ष सनी छाबड़ा को बेस्ट चेयरमैन-गोल्ड के अवार्ड से नवाज़ा गया है . सनी और उनकी टीम को बिलासपुर में उल्लेखनीय सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में सहयोग के लिए कुल 9 पुरस्कार प्रदान किये गए हैं . टेबल-300 के पूर्व सचिव गगनदीप सिंह को भी बेस्ट सेकेट्री-सिल्वर का अवार्ड मिला है .


अमिगोस राउण्ड टेबल के वर्तमान चेयरमैन आकाश गोविन्दानी और सेकेट्री प्रिंस सचदेव ने पूर्व अध्यक्ष सनी छाबड़ा और सचिव गगनदीप को बधाई दी है . दोनों पदाधिकारियों ने संस्था के निवृतमान अध्यक्ष और सचिव से अपने अनुभवों को साझा करने तथा स्कूली बच्चों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में आगे बेहतर कार्य करने की योजना बनाने के लिए परस्पर सहयोग की अपेक्षा की है .


अमिगोस के सेकेट्री प्रिंस सचदेव ने बताया कि राउंड टेबल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा और शिक्षा के उन्नयन के लिए सक्रिय युवा संगठन है . बिलासपुर में अमिगोस राउण्ड टेबल-300 “शिक्षा के जरिये स्वतंत्रता” के सूत्र-वाक्य को केंद्र में रखकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर समाज सेवा कर रही है . संस्था, बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुकूल स्थान उपलब्ध कराने के लिए शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में जर्जर हो चुके स्कूल भवनों का पुनर्निर्माण, कुर्सी-टेबल, पुस्तकें, कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराती है .
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को संस्था ने बिलासपुर के शंकर नगर स्थित गौरमेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच पूरे गर्व और उत्साह से आजादी का पर्व मनाया . इस अवसर पर संस्था ने छात्र-छात्राओं के बीच स्टेशनरी किट आदि का भी वितरण किया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *