पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट को जोड़ेगा फुट ओवर ब्रिज, 78.24 लाख की लागत से बनेगा, मिलेगी राहत, दुर्घटना की संभावना होगी कम – शैलेष पांडेय

बिलासपुर में शनिवार को जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक मंथन सभा कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पांडेय, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान शामिल हुए। बैठक में पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग एवं जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट परिसर को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए 78.24 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया।
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि दफ्तरों के लिहाज से यह सबसे संवेदनशील स्थान है। कलेक्टोरेट, जिला न्यायालय, जिला पंचायत, रजिस्ट्री आफिस, पुलिस, नगर निगम सहित 50 से अधिक सरकारी विभागों वाली नई और पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट रोड के आमने-सामने स्थित हैं। कई विभाग एक दूसरे से जुड़े हैं और आवश्यक कार्यों से आने वाले हजारों लोगों को दिन में कई बार रोड क्रास करने की मजबूरी होती है। इसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यहां फुट ओवरब्रिज बनने से समस्या दूर की जा सकती है, जिससे आम लोग बेखौफ होकर रोड क्रास कर सकेंगे।