अमर बोले- 15 दिनों से ‘विकास’ ढूंढ रहा हूँ, कहीं दिखा ही नहीं…

अमर बोले- 15 दिनों से ‘विकास’ ढूंढ रहा हूँ, कहीं दिखा ही नहीं…

चारों तरफ दिखीं बदहाल सड़कें, गन्दगी, जानलेवा गड्ढे, खुली नालियां, आती-जाती बिजली, चरमराई कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और माफियागिरी…

बिलासपुर के विधायक रहे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों से मैं बिलासपुर शहर के 30 वार्डों का भ्रमण करके ‘विकास’ ढूंढ रहा हूँ लेकिन उसका कहीं नामो-निशान तक नहीं मिला . उन्होंने कहा कि विकास तो दूर अनेक वार्डों की सड़कें गायब हैं . सफाई व्यवस्था चरमरा गई है . कई स्थानों पर पीने का स्वच्छ पानी नहीं है . नालियां खुली पड़ी हैं और मेन रोड में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे दिखाई पड़ते हैं .


पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर की विद्युत् व्यवस्था का खाका खींचते हुए बताया कि अनेक स्थानों पर जनता को बिजली निर्बाध रूप से नहीं मिल रही है उल्टे गरीब-गुरबा लोगों के घरों का 27 हजार रूपये तक का बिजली बिल आ रहा है .
अमर अग्रवाल ने हैरानगी जाहिर की कि प्रदेश सरकार 5 वर्ष और नगर (निगम) सरकार 3 वर्ष पूर्ण होने का गौरव दिवस मना रही है जबकि अपने ‘विकास खोजो अभियान’ के दौरान प्रदेश सरकार और निगम के खिलाफ अनेक वार्डों की जनता का आक्रोश साफ झलक रहा है . जनता कह रही है कि सरकार में बैठे लोग पहले उनके वार्डों में आयें तब उन्हें पता चलेगा कि असली गौरव दिवस क्या होता है .


अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि 19 दिसम्बर से 4 जनवरी के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 8 हजार आवेदन मिले हैं . पीएम आवास के 22 हजार आवेदन लंबित हैं जिसे लेकर गरीब जनता के बीच घोर निराशा घर कर गई है . उसी प्रकार कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त निशुल्क चांवल देने की घोषणा की है लेकिन प्रदेश सरकार ने सिर्फ 5 किलो चांवल ही प्रति राशन-कार्ड दिया जिसके कारण गरीब जनता के बीच गुस्सा साफ़ देखा जा सकता है . नए राशन कार्ड भी नहीं बन रहे हैं . इसके लिए लोगों से दो से तीन हजार रूपये तक की अवैध वसूली की जा रही है . वैसे ही, भवनों के कब्ज़ा प्रमाण-पत्र के लिए पांच से छह हजार रूपये वसूल किये जा रहे हैं .


अमर अग्रवाल ने शहर की कानून-व्यवस्था को भी आड़े हाथों लिया . उन्होंने कहा कि यहाँ माफियागिरी का बोलबाला है . नगर में अपराध बढे हैं . चौक-चौराहों पर सरे-राह हत्याएं हो रही हैं . लोगों की जमीनें लूटी जा रही हैं . चारों तरफ भय और दहशत का वातावरण बन गया है और आम नागरिक अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है .
एक सवाल के जवाब में अमर अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर 16 के पार्षद उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा . इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी के सम्बन्ध में अमर अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं और भाजपा का कार्यकर्ता वही करता है जो पार्टी तय करती है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *