हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पूर्व विद्यार्थी वृहद् समागम…
आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी को पूर्व कुलपति सम्मान…

डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और एक्टर अनुपम खेर भी सम्मानित…
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में पूर्व विद्यार्थी वृहद् समागम-2022-23 आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए . कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की . समागम में सिने-अभिनेता अनुपम खेर और अटल विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी भी ख़ास तौर पर मौजूद थे .

शिमला में रविवार को आयोजित पूर्व विद्यार्थी वृहद् समागम कार्यक्रम में आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी को विशिष्ट कार्य हेतु पूर्व कुलपति सम्मान, मुख्य अतिथि जे॰पी. नड्डा व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के द्वारा प्रदान किया गया .

इस सम्मान समहारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, संचालक ए॰आई॰आई॰एम॰एस. दिल्ली व एक्टर अनुपम खेर सहित देश-प्रदेश की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया . समागम में करीब 500 पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया . विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे. एसपी बंसल ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है .

बाद में आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी व अनुपम खेर को राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश राजेन्द्र विश्वनाथ परलेकर ने अपने राजभवन में भी आमन्त्रित किया जहां उन्होंने उनसे सौजन्य भेंट की .